देश की राजधानी दिल्ली में जरा सी बात पर हत्या करना तो मानो आम घटना हो गई है. ताजा मामला द्वारका डिस्ट्रिक्ट के थाना उत्तम नगर इलाके का है, जहां महज 50 रुपये के लिए 85 साल के एक बुज़ुर्ग की ईंट-पत्थरों से कुचल कर बीच बाजार में बेरहमी से हत्या कर दी गई.
घटना गुरुवार रात की है. इधर उत्तम नगर थाने की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, लेकिन मृतक का परिवार डरा और सहमा हुआ है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि दुकान की जगह को लेकर झगड़ा हुआ था जो बढ़कर खून खराबे में तब्दील हो गया.
विकास नगर में रहने वाले 85 साल के मृतक बख्श खान अपनी बेटी के साथ बाजार में सब्जियां बेचने का काम करते थे. गुरुवार की रात उत्तम नगर थाना इलाके के शिव विहार की जेजे कॉलोनी में किसी दूसरे की जगह पर बख्श खान ने अपनी दुकान लगाई थी, तभी वहां एक शख्स पहुंचा और बख्श से कहने लगा कि इस ठीये के 50 रुपये देने पड़ेंगे.
बख्शी ने कहा कि जिसका ठीया है मैं उसे ही पैसे दूंगा आपको नहीं दूंगा. बस फिर क्या था थोड़ी देर बुज़ुर्ग से बहस करने के बाद आरोपी वहां से चला गया, कुछ देर बाद जैसे ही आया तो आते ही ईंट पत्थरों से बुज़ुर्ग पर हमला कर दिया.
आरोपी ने बुजुर्ग को इतना मारा कि मौके पर ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. जिस जगह यह वारदात हुई वहां तमाम लोग खड़े तमाशा देख रहे थे और उसी बाजार में कुछ दूरी पर बुजुर्ग की बेटी मेहमुदन भी अपने ठीये पर सब्जियां बेच रही थी. बाजार में हंगामा होता देखकर जैसे ही आगे बढ़ी तो अपने पिता को खून से लथपथ देखकर उसके होश उड़ गए.
आनन-फानन में अपने पिता को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. अब मृतक की बेटियां अपनी जिंदगी को लेकर बेहद परेशान हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन महज छोटी सी बात पर कत्ल की वारदात चौंकाती है.