scorecardresearch
 

जी-20 समिट: 8 से 10 सितंबर के बीच मेट्रो टाइमिंग में बदलाव , ट्रेन में चढ़ने से पहले जान लें ये बातें

जी-20 समिट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस दौरान आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. साथ ही, मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी गाइडलाइंस जारी हुई हैं. आइए जानते हैं मेट्रो को लेकर क्या है अपडेट.

Advertisement
X
Delhi Metro Guidelines for G 20 summit
Delhi Metro Guidelines for G 20 summit

देश की राजधानी नई दिल्ली जी-20 समिट के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 की बैठक होनी है जिसमें तमाम विदेशी मेहमान हिस्सा लेंगे. इस बैठक को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली को सजाया गया है. वहीं, ट्रैफिक और मेट्रो को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है. 7 सितंबर से नई दिल्ली की कई सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा जिसे लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है. इसी के साथ, मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. 

मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव
8 से 10 सितंबर तक मेट्रो सेवाएं सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से प्रातः 04:00 बजे से शुरू होंगी.  सुबह 06:00 बजे तक सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन 30 मिनट के अंतराल पर तथा सुबह 06:00 बजे के बाद सभी लाइनों पर ट्रेनें पूरे दिन सामान्य समय-सारिणी के अनुसार चलेंगी. 

मेट्रो के इस गेट से न उतरे
8 से 10 सितंबर के दौरान सभी मेट्रो स्टेशन आम जनता के लिए खुले रहेंगे. सुरक्षा कारणों की वजह से केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर 09 और 10 सितंबर 2023 को यात्रियों को चढ़ने/ उतरने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि, वी.वी.आई.पी. प्रतिनिधि मंडलों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए 9 और 10 सितंबर को जरूरत पड़ने पर सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर नई दिल्ली जिले में कुछ स्टेशनों पर प्रवेश/ निकास को सीमित अवधि के लिए रेगुलेट किया जा सकता है. 

Advertisement

तीन मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग नहीं 
नई दिल्ली जिले में पड़ने वाले तीन मेट्रो स्टेशनों को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सामान्य रूप से उपलब्ध रहेगी. इन तीन स्टेशनों में सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और राम कृष्ण आश्रम मार्ग पर पार्किंग 8 सितंबर 2023 को सुबह 04:00 बजे से 11 सितंबर 2023 को दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेगी. 

अधिक जानकारी यहां 
मेट्रो से जुड़ी किसी भी जरूरी जानकारी आप X (पूर्व में ट्विटर) @officialDMRC , फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित 'दिल्ली मेट्रो रेल ऐप' और www.delhimetrorail.com वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही यात्रियों को मेट्रो में यात्रा के लिए क्यूआर टिकटों की बुकिंग के लिए 'डीएमआरसी ट्रैवल ऐप' का उपयोग करने की भी सलाह दी गई है जिससे टिकट काउंटरों पर जाने व कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं रहेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement