दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी ने 232 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. कुल 250 सीटें हैं. यानी 18 सीटों के उम्मीदवारों के नाम बाद में ऐलान किए जाएंगे. एमसीडी के चुनाव में 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. दिल्ली भाजपा महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंजूरी के बाद 232 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.
दिल्ली निगम चुनावों को लेकर बीजेपी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने जा रही है. शनिवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिन 232 उम्मीदवारों के नाम आए हैं, उनमें 9 पूर्व मेयर, 52 पूर्व पार्षद, 3 डॉक्टर, 4 जिला अध्यक्ष शामिल हैं.
BJP Delhi's list of candidates for the upcoming MCD Elections 2022.
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 12, 2022
Best wishes and Congratulations to everyone! pic.twitter.com/jNs59E8JGk
एक दिन पहले AAP ने 134 उम्मीदवारों का ऐलान किया था
इससे पहले शुक्रवार देर शाम आम आदमी पार्टी ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. कुल 134 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. बताया जा रहा है कि शेष 120 उम्मीदवारों की सूची कल शनिवार को जारी हो सकती है. इससे पहले आप ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है. जिसमें राजेंद्र पाल गौतम का नाम शामिल करने को लेकर बीजेपी लगातार निशाना साध रही है. कहा जा रहा है कि पहली लिस्ट में AAP ने जमीन पर काम करने वाले समर्पित पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है. 90 फीसदी ऐसे नाम शामिल हैं जो पार्टी में कई वर्षों से ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे हैं. पार्टी की तरफ से बताया गया है कि टिकट देने से पहले सभी उम्मीदवारों का सर्वेक्षण किया गया और उम्मीदवारों की पसंद पर स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया गया.
MCD चुनाव में चल रहे हैं नामांकन
दिल्ली में 7 नवंबर से नामांकन शुरू हो गए हैं. 14 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख है. नामांकन पत्र की 16 नवंबर तक स्क्रूटनी होगी. नामांकन पत्र वापसी की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी. दिल्ली में विधानसभा 70 सीटें हैं. लेकिन, 2 सीटों चुनाव नहीं होंगे. ऐसे में 68 विधानसभा सीटों पर होंगे, इनमें 250 वार्ड हैं. यहां इलेक्शन करवाए जाएंगे. पिछली बार की तरह ईवीएम का यूज किया जाएगा. 50 हजार से ज्यादा ईवीएम रखी गई हैं. सबसे पहले मॉक पोल होगा. नोटा का इस्तेमाल होगा. वोटर की सुविधा के लिए फोटोग्राफ युक्त आईडी कार्ड दिखाना होगा.
चुनाव में एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती होगी. इनमें पुलिस भी शामिल होगी. उन्होंने बताया कि चुनाव में 250 एआरओ होंगे. 2 हजार सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे. 68 जनरल ऑब्जर्वर तैनात होंगे. दिल्ली में आज से ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. उसके बाद लगातार नियमों की निगरानी की जाएगी. मॉडल बुक ऑफ कंडक्ट की एक बुकलेट जारी की जाएगी. जिसमें सारे प्रावधानों का उल्लेख है. लाउडस्पीकर पर रोक रहेगी. इसके लिए परमीशन लेनी होगी.