एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी आज अपना घोषणापत्र जारी करने वाली है. इस घोषणापत्र में पार्टी कई बड़े वादे करने वाली है. डिजिटल दिल्ली का भी सपना दिखाया जाएगा और next generation city बनाने पर भी जोर रहेगा. बताया जा रहा है कि आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहने वाले हैं. उन्हें बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया है. उनके साथ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी मौजूद रहेंगे. उन्हीं की तरफ से घोषणापत्र जारी किया जाएगा.
बीजेपी के घोषणापत्र की सबसे खास बात 'MYmcdapp' रहने वाली है. इसके जरिए एमसीडी का 100 फीसदी डिजिटलाइजेशन करने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि एमसीडी 100% मोबाइल पर होगा और कंप्लेंन रिड्रेसल की सुविधा भी रहने वाली है. आसान शब्दों में एमसीडी के काम को बड़े स्तर पर पेपरलेस कर दिया जाएगा. डिजिटल इंडिया को प्रमोट करते हुए MYmcdapp लॉन्च करने की बात हो रही है. इसके अलावा बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली को ग्रीन और सस्टेनेबल सिटी बनाने पर भी जोर रहने वाला है.
कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या है?
वैसे इस एमसीडी चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से तो घोषणापत्र जारी भी किया जा चुका है. कांग्रेस ने कहा कि सभी पेंडिंग हाउस टैक्स माफ किए जाएंगे. आगे हाउस टैक्स को घटाकर आधा किया जाएगा. गांवों में कोई हाउस टैक्स नहीं देना पड़ेगा. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि हाउस टैक्स दिल्ली के लोगों पर बोझ है. इसमें बहुत अधिक भ्रष्टाचार भी है. इसके अलावा कांग्रेस ने वादा किया है कि गरीब बस्तियों में RO का पानी सप्लाई किया जाएगा. आप पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि फ्री पानी के नाम पर लोगों को प्रदूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है जिस वजह से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं.
एमसीडी चुनाव की सारी जानकारी
बता दें कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होनी है. नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. इस बार 250 वार्ड हैं, क्योंकि अब तीनों नगर निगम एक हो गईं हैं. 2012 में नगर निगम को तीन हिस्सों में बांट दिया था और कुल 272 वार्ड बनाए गए थे. लेकिन मोदी सरकार ने फिर से तीनों को एक कर दिया है. दिल्ली नगर निगम की 250 सीटें हैं. इनमें से अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं. जबकि महिलाओं के लिए भी 50 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी.