एमसीडी चुनाव में केजरीवाल की पार्टी को शानदार जीत Delhi MCD Election Result on 7th Dec: दिल्ली नगर निकाय (MCD) चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है. पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की. जबकि बीजेपी को 104 और कांग्रेस को 09 सीटों पर जीत मिली. निर्दलियों के खाते में 3 सीटें गईं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर जरूर दी. लेकिन नतीजों में बीजेपी आम आदमी पार्टी के सामने पस्त हो गई. इस हार के साथ ही 15 साल से काबिज बीजेपी ने एमसीडी की सत्ता गंवा दी है. तीन बार से दिल्ली विधानसभा में जीत रही आप पहली बार एमसीडी में जीत हासिल करने में सफल हुई है.
एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज थी. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी दिल्ली का दिल यानी नगर निगम पर जीत हासिल करने में सफल रही है. यहां देखें सारे अपडेट्स...
यहां देखें एमसीडी के हर वार्ड का रिजल्ट
वोटों की गिनती के लिए चुनाव आयोग ने कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए गए. मतगणना के लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई. वोटों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उम्मीदवारों की मौजूदगी में या उनके प्रतिनिधियों के सामने की गई. लाइव अपडेट्स देखने के लिए पढ़े aajtak.in
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि चुनाव लड़ते तो नेता हैं, लेकिन जीतती जनता है. इस बार एमसीडी चुनाव में 15 साल बाद जनता जीत गई. आम आदमी पार्टी को बने हुए अभी 10 साल हुए हैं, लेकिन मान ने दिल्ली भी जीती और दिल्ली की दिल भी जीता. कल शाम तक आम आदमी पार्टी गुजरात में भी जीत जाएगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंच गए हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, भगवंत मान भी मौजूद हैं. वे यहां कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
दिल्ली नगर निगम में पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. एमसीडी चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने शानदार जीत हासिल की. अब तक 240 सीटों पर आए नतीजों में आप ने 131 पर जीत हासिल की. जबकि 3 पर पार्टी आगे चल रही है. बीजेपी को 99 सीटों पर जीत मिली है. जबकि 4 पर पार्टी आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली है. जबकि 3 पर आगे चल रही है. 3 सीटों पर निर्दलियों ने जीत हासिल की.


डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली MCD में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार. दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे निगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल को जिताया. हमारे लिए ये सिर्फ़ जीत नहीं बड़ी ज़िम्मेदारी है. (इनपुट- अमित भारद्वाज)
आम आदमी पार्टी को दिल्ली नगर निगम चुनाव में बहुमत मिल गया है. पार्टी ने अब तक 126 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. वहीं बीजेपी ने 97 और कांग्रेस ने 7 और अन्य ने 3 पर जीत हासिल की है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, भगवंत मान और संजय सिंह के साथ थोड़ी देर में आप दफ्तर पहुंचेंगे.
दिल्ली नगर निगम की 229 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. 121 सीटों पर AAP ने जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी ने 97 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस 7 सीट तो निर्दलीय 2 सीटों पर जीतने में सफल हुए.
अब तक 209 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. आप 111 पर जीत हासिल कर चुकी है. जबकि बीजेपी को 91 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है. एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है. आप 21 सीट, बीजेपी 14 सीट और कांग्रेस 2 पर आगे चल रही है. जबकि निर्दलीय 3 और AIMIM एक सीट पर आगे चल रही है.
- सत्येंद्र जैन के इलाके शकूरबस्ती से बीजेपी जीती, आप का सूपड़ा साफ
- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के क्षेत्र में बीजेपी ने जीत हासिल की. यहां बीजेपी को 3, आप को 1 सीट मिली.
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के इलाके में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीती.
- बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी ने 13 सीटें, जबकि आप- 23 सीटें जीतीं.
- प्रवेश वर्मा के लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी 14, आप- 24 सीटों पर आगे है.
- बीजेपी सांसद हंसराज हंस के लोकसभा क्षेत्र में 14 सीटों पर बीजेपी तो आप 26 सीटों पर आगे है.
- बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के इलाके में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां बीजेपी ने 22, आप ने 11 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के लोकसभा क्षेत्र में 18 सीटों पर बीजेपी और 17 पर आप आगे चल रही है.
- बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के क्षेत्र में बीजेपी का सबसे बुरा प्रदर्शन है. यहां बीजेपी सिर्फ 5 और आप 20 सीटों पर आगे चल रही है.
दिल्ली नगर निगम की 196 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. आम आदमी पार्टी को 106 सीटों पर जीत मिली है. 84 सीटों पर बीजेपी जीती है. कांग्रेस ने 5 पर जीत हासिल की है. 1 पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है. AAP अभी 26, बीजेपी 20, कांग्रेस 5 और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
किस सीट से कौन जीतेगा?
बीजेपी- कालकाजी, सरिता विहार, कमलानगर, प्रीत विहार, ग्रेटर कैलाश, शाहदरा, कोटला मुबारकपुर, गीता कालोनी, बसंतकुंज, पहाड़गंज, अशोक विहार, महिपालपुर, लक्ष्मीनगर
AAP- महरौली, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, सीआर पार्क, तिलकनगर, दिलशाद कालोनी
169 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि 72 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली है. कांग्रेस ने चार सीटें जीती हैं. जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है. वहीं, आप अभी 45 सीटों पर जबकि बीजेपी 28 पर आगे चल रही है. कांग्रेस 5 सीट पर आगे है. वहीं, दो सीट पर निर्दलीय और 1 सीट पर AIMIM आगे चल रही है.
पढ़ें: MCD Election Result LIVE: किस सीट पर कौन जीता-कौन हारा? देखें पूरी लिस्ट
किशनगंज वार्ड से आप प्रत्याशी पूजा जीतने के बाद भावुक हो गईं. वे अपने आंसू नहीं रोक पाईं.

अब तक आए नतीजों में आप ने 89 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी को 69 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस 4, जबकि निर्दलीय 1 सीट हासिल करने में सफल रहे हैं. आप 47, जबकि बीजेपी 39 पर आगे चल रही है. कांग्रेस 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

भगवंत मान ने कहा कि 15 साल की बीजेपी को हमने हराया है. आप ने एमसीडी में क्लीन स्वीप कर दी. बीजेपी के सभी सांसद दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे थे. भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी कह रही थी कि एग्जिट पोल गलत साबित हो रहे हैं. तो कल के एग्जिट पोल (गुजरात एग्जिट पोल) भी गलत साबित होंगे.
दिल्ली नगर निगम की सभी 250 सीटों पर नतीजे या रुझान आ चुके हैं. अब तक 149 सीटों पर आए नतीजों के मुताबिक, आप को 82, बीजेपी को 62 और कांग्रेस को चार सीटों पर जीत मिली है. एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली है. वहीं, आप 54 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी को 39 और कांग्रेस को 5 सीटों पर बढ़त है. 2 सीटों पर निर्दलीय जबकि 1 सीट पर AIMIM का उम्मीदवार आगे है.
आम आदमी पार्टी के दफ्तर में खुशी का माहौल
— AajTak (@aajtak) December 7, 2022
दफ्तर के सामने बढ़ने लगी समर्थकों की भीड़
ग्राउंड जीरो से ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता पंकज जैन #ResultsonAajtak #MCD #MCDResult #MCDVoteCounting #ATVideo | @anjanaomkashyap | @ARPITAARYA | @PankajJainClick pic.twitter.com/gVSHKwscqE
आप नेता संजय सिंह ने दावा किया कि बीजेपी एमसीडी चुनाव हार गई है. आप का ही मेयर इस बार बनेगा.
शास्त्री पार्क से कांग्रेस की जीत. अब तक चार सीट पर जीती कांग्रेस, 6 पर चल रही आगे
एमसीडी की अब तक 120 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. इनमें से आप ने 64 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी ने 50 पर जीत हासिल की है. कांग्रेस को चार सीटों पर जीत मिली है. आप अभी 71 पर आगे चल रही है. बीजेपी 52 और कांग्रेस 6 पर आगे चल रही है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है. जबकि एक सीट पर ओवैसी की पार्टी AIMIM भी आगे है.
एमसीडी की 107 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. इनमें से आप को 56, बीजेपी को 46, कांग्रेस को 4 सीटों पर जीत मिली है. जबकि 1 सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है.
बीजेपी ने इन सीटों पर हासिल की जीत- ग्रेटर कैलाश, देवली, सोनिया विहार, सीताराम बाजार, मौजपुर, नारायणा, शादनगर , अशोक विहार, रिठाला, गीता कालोनी, लक्ष्मीनगर, पहाड़गंज, सोनिया विहार, मौजपुर, कृष्णानगर, शास्त्रीपार्क, कमलानगर, महिपालपुर, शाहदरा, वसंतकुंज
आम आदमी पार्टी की ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी किन्नर ने सुल्तानपुरी A वार्ड 43 से जीत दर्ज की है.

अब तक आए नतीजों के मुताबिक, आप ने 39 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. जबकि बीजेपी को 34 और कांग्रेस को चार सीटों पर जीत मिली है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या केजरीवाल बीजेपी को 100 सीटों से नीचे रोक पाएंगे.
अभी तक दिल्ली नगर निगम की 55 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. इनमें से आप ने 31, बीजेपी ने 32 पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस अब तक 4 सीटों पर जीत चुकी है. अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 101 सीटों पर आगे है, और बीजेपी 74 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 6 पर आगे चल रही है.
दिल्ली एमसीडी की 39 सीटों पर नतीजे सामने आ गए हैं. इनमें से 17 पर AAP, 20 पर बीजेपी और 2 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. वोट प्रतिशत की बात करें, तो अभी तक AAP को 42.3 %, बीजेपी को 39.1% वोट मिला है.
अब तक 30 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने 14-14 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली है. आप 116 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 91 जबकि कांग्रेस 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 3 सीटों पर निर्दलीय और 1 सीट पर बसपा का उम्मीदवार आगे है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, आज देखना ये अहम है कि कांटे की टक्कर में जीत किसकी होती है. एक हिसाब से ये आप की हार है. वे कहते थे, हम 200 सीटें लाएंगे. ऐसे लोगों का चेहरा देखना चाहिए. AAP कभी बीजेपी से हार सकती है. जनता ने अभी नहीं कहा है कि आम आदमी पार्टी इतनी आगे है.
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि इंतजार कीजिए. बीजेपी को जीत मिलेगी. मेयर बीजेपी का ही बनेगा. नतीजे आने दीजिए. केजरीवाल को हम 100 सीटों से नीचे समेट देंगे.
अभी तक 16 सीटों पर नतीजे आए हैं. इनमें से बीजेपी ने 10 पर, जबकि आप ने 6 पर जीत हासिल की है. आप अभी 121 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 96 सीटों पर आगे चल रही है. अब तक आए नतीजों और रुझानों के मुताबिक, आप को 42.4% जबकि बीजेपी को 38.5% वोट मिलता नजर आ रहा है.
- गीता कॉलोनी से बीजेपी की उम्मीदवार नीमा भगत जीती.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, MCD चुनाव में आप को 3 सीटों पर जीत मिल चुकी है. जबकि 120 सीटों पर पार्टी आगे है. जबकि बीजेपी 5 सीटों पर जीत चुकी है. वहीं, 103 पर आगे चल रही है. कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है.
दिल्ली नगर निगम के अब तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. पार्टी 130 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी 105 सीटों पर आगे है. कांग्रेस को 8 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है.
दिल्ली एमसीडी चुनाव नतीजों के बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. इससे पहले मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा समेत तमाम नेता पहले ही उनके आवास पर पहुंच चुके हैं.
Delhi Nagar Nigam Chunav Result 2022: MCD Election: सीएम अरविंद केजरीवाल ने जिस वार्ड में डाला वोट, जानें वहां कौन आगे-कौन पीछे?
अब AAP को बढ़त मिलती नजर आ रही है. AAP 131 सीटों पर आगे हैं. जबकि बीजेपी अब 106 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस को 8 पर बढ़त मिली है.
दिल्ली नगर निगम की चार सीटों अब तक नतीजे आ गए हैं. इनमें से 2 सीटों पर बीजेपी और 2 पर आप को जीत मिली है.
- मटियाला से आप की रजनी आगे चल रही हैं.
- छावला से आप के जगदीश आगे चल रही हैं.
- नांगली से आप आगे चल रही है.
- ककरोला से आप के सुदेश आगे हैं.
- द्वारका A से आप की शालिनी सिंह आगे चल रही हैं.
- द्वारका B से बीजेपी के कमलजीत आगे चल रहे हैं.
अब तक दिल्ली एमसीडी की 2 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. इनमें से 1 सीट पर बीजेपी तो दूसरी पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है.
Election Result Delhi MCD 2022: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. सिसोदिया के वार्ड पटपड़गंज से बीजेपी आगे चल रही है.
Delhi MCD Election Result 2022: किस सीट पर कौन जीता-कौन हारा? देखें पूरी लिस्ट
अभी तक सभी 250 सीट पर रुझान आ चुके हैं. रुझानों में बीजेपी और आप के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. हालांकि, आप मामूली अंतर से आगे चल रही है. AAP- 123, BJP- 115, Congress- 7 सीट पर आगे चल रही है.
203 वार्ड से बीजेपी 2500 वोट से आगे.
वार्ड 202 में बीजेपी 250 सीटे से आगे.
201 वार्ड से कांग्रेस 500 वोट से आगे.
200 वार्ड से बीजेपी 500 वोट से आगे.
सांसद प्रवेश वर्मा के इलाके में 21 सीटों पर बीजेपी, 17 पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है.
सांसद मनोज तिवारी के इलाके में बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है. मनोज तिवारी के इलाके में बीजेपी 16, जबकि आप 21 पर आगे चल रही है. वहीं 3 पर कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है.
MCD चुनाव में रुझानों की बड़ी बातें
- सांसद मीनाक्षी लेखी के क्षेत्र में बीजेपी आगे
- विनोदनगर में बीजेपी आगे, अनारकली से बीजेपी को बढ़त
- शास्त्री नगर से AAP, घरोली से भी बढ़त
बीजेपी एक बार फिर कड़ी टक्कर दी है. अब बीजेपी 118 सीटों पर आगे हो गई है. जबकि AAP 120 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में यह आंकड़ा लगातार बदल रहा है. बीजेपी रेस में बनी हुई है.
आप नेता राघव चड्ढा सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच गए हैं. जबकि मनीष सिसोदिया पहले से केजरीवाल के घर पर मौजूद हैं. उधर, आप नेता अतिशी और सौरभ भारद्वाज आप दफ्तर पहुंच गए हैं.
रुझानों में आम आदमी पार्टी एक बार फिर लीड में है. पार्टी 125 सीटों पर आगे है. हालांकि, बीजेपी भी ज्यादा पीछे नहीं है. बीजेपी 113 सीटों पर आगे है.
कहां किस सीट से कौन आगे?
- मयूर विहार फेस 2 से बीजेपी आगे
- मंडावली से बीजेपी आगे
- विनोद नगर से भी बीजेपी आगे
- पटपड़गंज से भी बीजेपी आगे
- घड़ोली से आम आदमी पार्टी आगे
रुझानों की बड़ी बातें
- दक्षिण दिल्ली में 21 सीटों पर AAP आगे
- तिमारपुर से AAP आगे
- पांडवनगर में आप, कृष्णानगर में बीजेपी आगे
- आजादपुर से आप, संतनगर से बीजेपी आगे
- बुराड़ी से आप, मलकागंज से बीजेपी आगे
-आदर्शनगर से आप, मंडावली से बीजेपी आगे
- विश्वासनगर, गीता कालोनी में बीजेपी आगे
- शकरपुर, ललिता विहार से बीजेपी आगे
दिल्ली एमसीडी चुनाव में आए अब तक के रुझानों में आप और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. आप अभी 121 सीटों पर आगे नजर आ रही है. तो BJP 117 पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है.
MCD Election Results: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर नेताओं को जमावड़ा शुरू हो गया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा राघव चढ्ढा भी उनके आवास पर पहुंच गए हैं. AAP कार्यालय के बाहर जख्मी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. एमसीडी चुनाव में बीजेपी और आप में कांटे की टक्कर बनी हुई है.
MCD 2022 Election Results: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए सभी सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. वहीं AAP मुख्यालय पर जीत की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर फूल बरसाए जा रहे हैं. नेता-समर्थक गुलदस्ता लेकर उनके घर पहुंच रहे हैं.
MCD Election Results: दिल्ली एमसीडी की सभी 250 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. AAP 124 सीटों पर बढ़ बनाए हुए है. रामनगर, पटपड़गंज, रोहतासनगर में AAP के प्रत्याशी काउंटिंग में आगे चल रहे हैं.
दिल्ली एमसीडी की सभी 250 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक AAP को बहुमत मिलता दिख रहा है. अब तक AAP 128 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं बीजेपी 116 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है.
केजरीवाल-सिसोदिया-परवेश वर्मा-मनोज तिवारी ने जहां डाला वोट, जानें उन MCD पर कौन आगे और कौन पीछे?
बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा कि इस चुनाव में उनकी पार्टी ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि हम कूढ़े के निपटारे के लिए काम कर रहे हैं. यहां तक कि कोरोना के काल में भी ये काम हुआ. बीजेपी ने काम करके दिखाया. इसलिए हम आश्वस्त हैं कि अगला मेयर बीजेपी का होगा. पिछले चुनाव में भी एग्जिट पोल में बीजेपी की सीटें कम दिखाई थीं. लेकिन हमने दो तिहाई बहुमत हासिल किया था.
बीजेपी ने एक बार फिर कुछ और सीटों पर बढ़त बनाई है. बीजेपी अब 120 सीट पर आगे है. हालांकि, आप अभी भी 124 सीटों पर आगे है. हालांकि, सीटों की संख्या लगातार घट बढ़ रही है. कभी बीजेपी तो कभी AAP आगे हो रही है.
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम 180 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं. अगर वोट इसी तरह से हमारे पक्ष में रहा, तो हम 230 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. आप पार्टी का ही मेयर बनेगा. मुझे लगता है कि एग्जिट पोल भी हमारी इसी जीत की ओर इशारा कर रहे हैं.
दिल्ली एमसीडी चुनाव में 8 बजे से मतगणना हो रही है. 1 घंटे बाद बीजेपी और आप के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है. हालांकि, कांग्रेस इस रेस से बाहर नजर आ रही है. यही वजह है कि कांग्रेस दफ्तर का अभी तक ताला भी नहीं खुला है.
AAP- 125
BJP- 118
Cong- 06
MCD चुनाव नतीजों के रुझानों में आप और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कभी बीजेपी तो कभी AAP आगे निकलती नजर आ रही है.
AAP- 124
BJP- 115
Cong- 05
शुरुआती रुझानों में AAP बहुमत के पास
AAP- 120
BJP- 110
Cong- 03
MCD चुनाव नतीजे: किसे कितनी सीटों पर बढ़त ?
AAP- 114
BJP- 90
Cong- 03
शुरुआती रुझानों में AAP का शतक
AAP- 102
BJP- 83
Cong- 03
AAP- 96
BJP- 81
Cong- 03
शुरुआती रुझानों में AAP को 80, बीजेपी को 72 और कांग्रेस को 4 सीटों पर बढ़त मिली है.
शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी आगे नजर आ रही है. AAP 33, तो बीजेपी 24 सीटों पर आगे चल रही है.
MCD चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले 6764 पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. (कुमार कुणाल)
दिल्ली नगर निगम चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. एग्जिट पोल में जीत देखकर आम आदमी पार्टी गदगद है. इसी बीच पार्टी ने नया नारा जारी किया है. AAP ने नारा दिया है 'अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल'. आप के दफ्तर में ये नारे लिखे बैनर लगाए गए हैं.

आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एमसीडी चुनाव में झाड़ू का जादू चलता दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक, एमसीडी की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 149-171 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 69 से 91 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस के महज 3 से 7 सीटें जीतने के संकेत दिखाई दे रहे हैं. एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी की सरकार है.
दिल्ली एमसीडी चुनाव की मतगणना के लिए प्रशासन ने हर काउंटिंग सेंटर्स पर तीन स्तरीय सुरक्षा कवच तैयार किया है. दिल्ली के हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के शुरुआती दो घेरे अर्धसैनिक बलों को जबकि तीसरा सुरक्षा घेरा दिल्ली पुलिस को सौंपा गया है. मतगणना केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां और दिल्ली पुलिस के 10,000 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं.
दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए बुधवार को होने जा रही वोटिंग से पहले बीजेपी ने उम्मीद जताई है कि चुनावी नतीजे उनके पक्ष में आएंगे. दिल्ली बीजेपी के सचिव दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि चुनावी नतीजे एग्जिट पोल को गलत साबित करेंगे और बीजेपी एमसीडी में सत्ता में लौटेगी. उन्होंने कहा कि हालांकि, जो भी नतीजे आएंगे, हमें मंजूर होंगे. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को भारी जीत मिलने का दावा किया गया.
दिल्ली चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव की मतगणना को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतगणना के लिए राजधानी में कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं. इसके लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों को पहले ही तैनात किया जा चुका है. मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यहां सिर्फ रजिस्टर्ड लोगों को ही एंट्री मिलेगी.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि AAP एमसीडी चुनावों में जीत हासिल करने जा रही है. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जनता एक बार फिर भाजपा के झूठ पर केजरीवाल की "कट्टर ईमानदारी" और "सुशासन की राजनीति" को चुनने जा रही है.
MCD चुनाव के नतीजों से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल में निकाय चुनावों में AAP को क्लीन स्वीप के बाद दिल्ली की जनता को बधाई दी. साथ ही कहा कि गुजरात में पार्टी के लिए भविष्यवाणी एक सकारात्मक संकेत है. लेकिन आम आदमी पार्टी पहले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव परिणामों की घोषणा का इंतजार करेगी.
आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में जो आंकड़े सामने आए हैं वो यही इशारा कर रहे हैं कि एमसीडी चुनाव में केजरीवाल का करिश्मा चल गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक, एमसीडी की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 149-171 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. बीजेपी को 69 से 91 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस के महज 3 से 7 सीटें जीतने के संकेत दिखाई दे रहे हैं.
दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के नतीजे आज आएंगे. बुधवार (आज) सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं. मतगणना के लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों को पहले ही तैनात किया जा चुका है. इस बार के MCD चुनावों में 250 वॉर्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे.
आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं जिनमें से करीब आधे मतदाताओं ने ही इन चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. गौरतलब है कि इस चुनाव में 95,458 वोटर ऐसे भी रहे जो पहली बार वोट डालने के लिए योग्य हुए. बता दें कि दिल्ली नगर निगम देश के सबसे बड़े निकायों में से एक है.
चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 250 वार्डों में कुल 50.47 फीसदी मतदान हुआ, जो 2017 के मुकाबले लगभग 3% कम दर्ज किया गया. इससे पहले दिल्ली के निकाय चुनाव में 2017 में 53.55 प्रतिशत, 2012 में 53.39 और 2007 में 43.24 प्रतिशत मतदान हुआ था.