scorecardresearch
 

दिल्लीः गड्ढे में गिरने से एक शख्स की मौत

साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने इलाके के अस्थल मंदिर रोड के कार्नर पर बीएसईएस के कार्य के लिए बिना सुरक्षा घेराव के खोदे गए गड्ढा में गिरने से 30 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान रवि के रूप में हुई है.

Advertisement
X
गड्ढे में गिरने से मौत
गड्ढे में गिरने से मौत

साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने इलाके के अस्थल मंदिर रोड के कार्नर पर बीएसईएस के कार्य के लिए बिना सुरक्षा घेराव के खोदे गए गड्ढा में गिरने से 30 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान रवि के रूप में हुई है.

रवि संगम विहार का रहने वाला था. रवि रोजाना की तरह सुबह अपने घर से काम पर गया था और जब रात को अपने घर लौट रहा था, लेकिन अस्थल मंदिर रोड पर बीएसईएस के द्वारा खुदवाए गढ्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गई. यह गढ्ढा बीएसईएस के लिए करवाया जा रहा था, जहां पर सुरक्षा के कोई भी उपाय नही किए गए थे.

घटना के बारे में परिवार को शनिवार सुबह पता चला, तब उन्होंने पुलिस को कॉल किया. परिवार का आरोप है कि यह पूरी तरह से लापरवाही का मामला है. जिसकी वजह से हँसता खेलता पूरा परिवार तबाह हो गया. रवि घर में इकलौता कमाने वाला था, जो पत्नी और 2 बच्चे के अलावा 1 बहन का भी भरण पोषण करता था. अब उसकी मौत के बाद परिवार सड़क पर आ गया. नेब सराय थाना पुलिस ने 304A के तहत मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराके परिवार वालों को सौंप दिया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement