scorecardresearch
 

उपराज्यपाल ने लिखा CM केजरीवाल को खुला पत्र, पानी को लेकर लेटर वॉर शुरू

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक खुला पत्र लिखकर कहा है कि पानी को लेकर हुई लड़ाई में एक महिला की मौत होना सरकार की विफलता को दर्शाता है. इसके अलावा उपराज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा कि सरकार के मंत्रियों को अपनी गलती के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराने की आदत सी हो गई है.

Advertisement
X
उपराज्यपाल ने लिखा CM केजरीवाल को खुला पत्र
उपराज्यपाल ने लिखा CM केजरीवाल को खुला पत्र

दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री के बीच जंग एक बार फिर से शुरू हो गई है. इस बार यह जंग दिल्ली में पानी के संकट को लेकर की हो रही है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुला पत्र लिखकर दिल्ली में पानी की समस्या के लिए उनकी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. 

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अपने पत्र में लिखा कि सरकार के मंत्रियों को अपनी गलती के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराने की आदत सी हो गई है. उपराज्यपाल ने कहा उन्हें खुला पत्र लिखना पड़ा क्योंकि मौजूदा समय की परिस्थितियों में आपसे सीधा संवाद संभव नहीं है. 

पानी को लेकर दिल्ली में हुई आपराधिक घटनाएं

दिल्ली के उपराज्यपाल ने अपने खुले पत्र में कई मीडिया रिपोर्ट्स का भी जिक्र करते हुए कहा कि किस तरीके से पिछले 9 साल में पानी के क्राइसिस को लेकर के राजधानी दिल्ली में अपराधिक घटनाएं भी बड़ी हैं. पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में पानी के विवाद में महिला की हत्या हुई.  एलजी ने पत्र में लिखा कि पानी को लेकर इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. जिसके लिए पूरी तरह से दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.

Advertisement

जलमंत्री आतिशी पर बरसे से उपराज्यपाल

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अपने पत्र में लिखा कि आम आदमी पार्टी के मंत्री आरोप प्रत्यारोप का खेलते हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को मुफ्त पानी देने का भ्रम पैदा किया. पानी की कमी को लेकर जलमंत्री आतिशी ने जो आरोप अधिकारियों पर लगाए कि पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं है. दरअसल अपर्याप्त जल आपूर्ति को आतिशी ने बताकर अपनी ही सरकार को दोषी ठहराया है. जो दिल्ली में 9 साल  से सत्ता में है. 

पानी को लेकर हुई थी महिला की हत्या

पिछले दिनों पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में पानी को लेकर लड़ाई के चलते एक महिला की मौत हुई थी. इसके बाद दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर जल बोर्ड के सीईओ को हटाने की मांग की थी. इस पर प्लेटफॉर्म करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल में यह पत्र लिखा.

बीजेपी ने भी कसा तंज

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली को फुल टाइम जलमंत्री चाहिए, पार्ट टाइम नहीं. पिछले 9 साल में 6 मंत्री बदले गए लेकिन एक भी मंत्री दिल्ली की खराब जल की स्थिति को ठीक नहीं कर पाया. खुद मुख्यमंत्री भी इस पद को संभाल चुके हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement