दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान तेज हो गया है. बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच LG सक्सेना की तरफ से उनके वकील ने सोमवार को AAP और पार्टी के 5 बड़े नेताओं को लीगल नोटिस भेजा है. इसमें आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल के खिलाफ झूठी और भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं. असत्य और अपमानजनक बयानों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए. उन्होंने 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. वहीं, उपराज्यपाल के इस नोटिस के बाद AAP ने भी बयान जारी किया है और LG पर सवाल दागे हैं.
बता दें कि AAP नेताओं ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर घोटाले के आरोप लगाए हैं. AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि खादी ग्रामोद्योग (KVIC) के चेयरमैन रहते हुए उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने अपनी बेटी शिवांगी सक्सेना को मुंबई में खादी लाउंज डिजायन करने का 80 करोड़ रुपए का ठेका दिलाया. संजय सिंह ने ये भी कहा है कि सक्सेना ने KVIC के चेयरमैन रहते हुए करोड़ों रुपए की हेराफेरी नोटबंदी के समय की, कई घोटाले और घपले हुए. उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल को पद से बर्खास्त करने की मांग की है.
AAP नेताओं से 48 घंटे में जवाब मांगा है
इस बीच, सोमवार को LG की तरफ से उनके वकील बानी दीक्षित ने AAP और उसके पार्टी नेता आतिशी सिंह, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और जैस्मीन शाह को लीगल नोटिस भेजा है. इसमें उप राज्यपाल की तरफ से कहा गया है कि AAP नेताओं द्वारा उनकी छवि खराब करने के लिए फर्जी खबरें और एक प्रेरित प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. उपराज्यपाल ने AAP और पार्टी नेताओं से 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. वरना कार्रवाई की चेतावनी दी है.
हैशटैग बंद किया जाए
LG की तरफ से भेजे गए नोटिस में ट्विटर पर हैशटैग चलाने पर आपत्ति भी जताई गई है. नोटिस में कहा गया है कि विनय (उपराज्यपाल) के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण, असत्य और अपमानजनक बयान नहीं दिए जाएं. भ्रामक और निराधार आरोपों के जरिए बदनाम नहीं किया जाए. इसके साथ ही हैशटैग्स तत्काल बंद किए जाएं.
एलजी नोटिस पर AAP ने बयान दिया है
आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल के नोटिस जारी करने पर बयान दिया है. AAP ने कहा- 'अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो वह सीबीआई रेड और जांच से इतना क्यों डरते हैं? वह खुद को स्वतंत्र जांच के लिए पेश क्यों नहीं करते हैं? वह लोगों को धमकी देना बंद कर दें. उन्होंने KVIC में इतना भ्रष्टाचार किया है कि अब वह लोगों को धमकाकर प्रदर्शन रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, वह हमारी आवाज को चुप नहीं करा सकते हैं. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस है.'