scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार ने बदले 10 मेट्रो स्टेशनों के नाम

दिल्ली सरकार ने दस मेट्रो स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं. इनमें से सात स्टेशन मेट्रो विस्तार के तीसरे तरण के तहत प्रस्तावित हैं. सरकार का यह फैसला मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर सरकार की ओर से गठित कमिटी के सुझावों के बाद आया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली सरकार ने दस मेट्रो स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं. इनमें से सात स्टेशन मेट्रो विस्तार के तीसरे तरण के तहत प्रस्तावित हैं. यह फैसला मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर सरकार की ओर से गठित कमिटी के सुझावों के बाद आया है.

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के मुताबिक मौजूदा तीन मेट्रो स्टेशनों तुगलकाबाद, बदरपुर और ओखला के नाम बदले गए हैं. ये तीनों स्टेशन अब क्रमशः तुगलकाबाद स्टेशन, बदरपुर बॉर्डर और हरकेश नगर ओखला के नाम से जाने जाएंगे.

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक तीसरे चरण के तहत प्रस्तावित मेट्रो स्टेशनों में से सात के नाम भी बदले गए हैं. अधिकारी ने कहा कि शालीमार प्लेस के नाम से प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन बादली मोर के नाम से जाना जाएगा, जबकि म्युनिसिपल कॉरपोरेशन स्टेशन का नाम बदलकर नजफगढ़ कर दिया गया है.

इसके अलावा नजफगढ़ डिपो स्टेशन का नाम बदलकर नांगली और घेवरा अब घेवरा मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा.

इसके साथ ही प्रस्तावित तीसरे चरण के तहत बन रहा मेट्रो स्टेशन मोती बाग का नाम बदलकर सर विश्वेश्वरैया मोती बाग कर दिया गया है. वहीं ओखला स्टेशन का नाम बदलकर ओखला एनआईसी किया गया है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि तीसरे चरण के तहत प्रस्तावित साउथ कैंपस स्टेशन, दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस के नाम से जाना जाएगा.

Advertisement
Advertisement