23 अक्टूबर दिन गुरुवार को आखिरी मेट्रो ट्रेन शाम 8 बजे अपने पहले स्टेशन से निकलेगी. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की भी यही टाइमिंग रहेगी.
यानी कि दिलशाद
गार्डन, रिठाला, जहांगीरपुरी, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा सिटी सेंटर, द्वारका सेक्टर 21, वैशाली, कीर्ति नगर, इंदरलोक, मुंडका, सेंट्रल सेक्रेट्रिएट, मंडी हाउस, बदरपुर और नई
दिल्ली स्टेशन से आखिरी ट्रेन 8 बजे रवाना होंगी. टाइमिंग का यह बदलाव सिर्फ शाम के लिए है. सुबह के वक्त रोजाना की तरह मेट्रो ट्रेन सर्विस 6 बजे से शुरू हो
जाएगी. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी सुबह 4.45 पर शुरू हो जाएगी.
भाई दूज के दिन
भाई दूज के दिन मेट्रो में ज्यादा आमद को देखते हुए अतिरिक्त तैयारी कर रही है. इसके मद्देनजर 25 अक्टूबर दिन शनिवार को दो एक्स्ट्रा स्टैंडबाई ट्रेन रखी जाएंगी.
अगर यात्रियों की भीड़ बढ़ती है, तो इन ट्रेनों को उन्हीं रूट्स पर तैनात कर दिया जाएगा. भीड़ को देखते हुए उस दिन व्यस्त मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर
और गाइड्स भी होंगे.
इस दिन मेट्रो की टाइमिंग रोजाना की तरह होगी. यानी सुबह 6 बजे से ऑपरेशन शुरू होंगे और रात 11 बजे आखिरी ट्रेन रवाना होगी. इसी तरह
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी सुबह 4.45 पर शुरू होगी और रात 11.30 बजे आखिरी ट्रेन छूटेगी.