scorecardresearch
 

स्‍टॉल्‍स लगाकर सस्‍ते प्‍याज बेचेगी दिल्‍ली सरकार

प्याज के लगातार बढ़ रहे दाम से चिंता में डूबी दिल्ली सरकार उचित दाम पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए जगह-जगह बिक्री केंद्र खोलने पर विचार कर रही है.

Advertisement
X
महंगी हुई प्‍याज
महंगी हुई प्‍याज

प्याज के लगातार बढ़ रहे दाम से चिंता में डूबी दिल्ली सरकार उचित दाम पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए जगह-जगह बिक्री केंद्र खोलने पर विचार कर रही है.

थोक सब्जी एवं फल बाजार का कामकाम देख रहे विकास मंत्री राजकुमार चौहान ने कहा, 'यदि दाम बढ़ते रहे तो हम उचित मूल्य पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल खोल सकते हैं. इसके पहले भी ऐसा किया गया था.' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने प्याज के जमाखोरों और कालाबाजारियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं.

प्याज के दाम खुदरा बाजार में 45 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं, जबकि कुछ सप्ताह पहले यह महज 20 रुपये प्रति किलोग्राम था. मध्य जुलाई में प्याज 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया था. हालांकि आपूर्ति सामान्य होने के बाद उसके दाम घटे भी.

चौहान ने कहा, 'हम प्याज के बढ़ते दाम से चिंतिंत हैं. सरकार लोगों को जमाखोरों और कालाबाजारियों की मनमर्जी पर नहीं छोड़ सकती. सरकार के पास उसकी नापाक मंशा तोड़ने के लिए पर्याप्त मशीनरी है.'

Advertisement
Advertisement