scorecardresearch
 

MCD के स्कूलों को गोद लेना चाहते हैं बड़े स्कूल!

दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाले स्कूल जल्द ही शिक्षा के क्षेत्र में बड़े नामों के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर सकते हैं. दिल्‍ली के नामचीन स्‍कूलों ने एमसीडी स्कूल को गोद लेने संबंधी एक योजना लेकर दिल्ली नगर निगम से संपर्क किया है.

Advertisement
X
दिल्ली नगर निगम
दिल्ली नगर निगम

दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाले स्कूल जल्द ही शिक्षा के क्षेत्र में बड़े नामों के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर सकते हैं. दिल्‍ली के नामचीन स्‍कूलों ने एमसीडी स्कूल को गोद लेने संबंधी एक योजना लेकर दिल्ली नगर निगम से संपर्क किया है.

एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'बड़े शैक्षणिक नामों के साथ जुड़ने से इन स्कूलों की खराब छवि को सुधारने में मदद मिलेगी.' एसडीएमसी शिक्षा समिति के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सिविक सेंटर में कहा, 'कुछ बड़े संस्थानों ने एमसीडी स्कूलों को गोद लेने संबंधी प्रस्ताव के साथ हमसे संपर्क किया है. इस बारे में विचार किया जा रहा है.'

Advertisement
Advertisement