scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार ने कई होटलों को अस्पतालों से किया अटैच, कोरोना संक्रमितों का होगा इलाज

दिल्ली सरकार ने अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ और अस्पतालों के साथ होटलों को अटैच किया है. होटलों के रूम का चार्ज क्या होगा, इसका निर्धारण अस्पताल करेंगे.

Advertisement
X
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)

  • दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण
  • बेड की क्षमता बढ़ाने की कोशिशें जारी

दिल्ली सरकार ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ और प्राइवेट होटलों को अस्पतालों के साथ अटैच करने का फैसला लिया है. होटल रूम के चार्ज को अस्पताल प्रशासन की ओर से तय किया जाएगा.

जिन होटलों को अस्पतालों के साथ अटैच किया गया है, उसमें 4 हजार से 5 हजार तक की रकम होटलों को मिलेगी, वहीं शेष राशि अस्पताल अपने लिए चार्ज करेंगे. अस्पताल होटलों के मॉडिफिकेशन और कमरों में मेडिकल रिक्वायरमेंट्स के लिए जिम्मेदार होंगे.

सूत्रों का दावा है कि केवल ऐसे मरीज जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे हैं या जो ठीक हो चुके हैं लेकिन जिन्हें अस्पताल ने डिस्चार्ज नहीं किया है, केवल उन्हें ही होटलों में रखा जाएगा, जिससे अस्पतालों में बेड गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए इस्तेमाल हो सकें.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जिन होटलों को अस्पतालों के साथ अटैच किया गया है, उनके विवरण हैं-

1. मैक्स हॉस्पिटल साकेत के साथ शेराटॉन होटेल को अटैच किया गया है. यहां 220 बेड की क्षमता है.

2. अपोलो अस्पताल को न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी के सूर्या होटल के साथ अटैच किया गया है. इस होटल में 200 बेड की क्षमता है.

3. बत्रा हॉस्पिटल के साथ होटल क्राउन प्लाजा को अटैच किया गया है, जिसमें 400 बेड की क्षमता है.

4. बीएल कपूर हॉस्पिटल के साथ होटल सिद्धार्थ को अटैच किया गया है. इस होटल में 200 बेड की क्षमता है.

5. गंगाराम हॉस्पिटल के साथ होटल जिवितेश को अटैच किया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement