गुरुवार को दिल्ली सरकार के बजट सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल के अभिभाषण से हुई. इस दौरान LG विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए करीब 11 बजकर 10 मिनट पर भाषण तो शुरू किया, लेकिन भाजपा विधायकों के हंगामे की वजह से LG को कई बार अपना भाषण रोकना पड़ा.
यह भी पढ़ें: शराब घोटाला केस में सीएम केजरीवाल को ED का छठा समन, 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
10 बार भाषण रोकना पड़ा
दिल्ली के LG का भाषण करीब 26 मिनट तक चला, लेकिन उन्हें 10 बार अपना भाषण रोकना पड़ा. हंगामे से परेशान LG इस दौरान काफ़ी असहज भी नज़र आए. हंगामे की वजह से स्पीकर राम निवास गोयल ने भाजपा विधायकों को मार्शल आउट करने के निर्देश भी दिए.
LG का भाषण ख़त्म होने तक सदन के भीतर सिर्फ नेता विपक्ष और भाजपा विधायक रामबीर सिंह बिधूड़ी ही सदन में बचे. रामबीर सिंह बिधूड़ी ने LG के भाषण के अंत में भी आपत्ति दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी विधायकों ने टेबल थपथपाकर अपनी सरकार की उपलब्धियों का समर्थन किया.
दरअसल, भाजपा विधायकों ने दिल्ली विधानसभा सदन के भीतर LG के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताते हुए विरोध किया. भाजपा विधायक विजेंदर गुप्ता ने कहा कि सरकार के दावे खोखले हैं और दिल्ली की जनता से झूठ बोला जा रहा है.
वहीं, भाजपा विधायकों के हंगामे पर आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि भाजपा विधायकों को अपनी बात चर्चा के दौरान रखनी चाहिए ना कि LG के अभिभाषण के दौरान अवरोध पैदा करना चाहिए. यह विधानसभा की परंपरा के खिलाफ है और LG का अपमान भी है.
आपको बता दें कि 15 फरवरी से दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत हुई है. यह बजट सत्र मार्च के पहले हफ्ते तक चलेगा. दिल्ली सरकार फ़रवरी के अंत में या मार्च के पहले सप्ताह में बजट पेश कर सकती है. बतौर वित्त मंत्री, आतिशी पहली बार बजट पेश करेंगी.