scorecardresearch
 

दिल्ली में आधी रात बुलडोजर एक्शन... फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास ढहाए गए अवैध निर्माण, पथराव से इलाके में तनाव

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बुधवार सुबह अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई. एमसीडी की टीम 17 बुलडोजरों के साथ मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध किया और पुलिस पर पथराव हुआ. हालांकि, भीड़ को काबू में कर लिया गया. इलाके में तनाव बना हुआ है.

Advertisement
X
दिल्ली में अवैध निर्माण हटाने पहुंची टीम को स्थानीय लाेगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
दिल्ली में अवैध निर्माण हटाने पहुंची टीम को स्थानीय लाेगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास अवैध निर्माण हटाने के लिए एमसीडी ने बुधवार सुबह बुलडोजर कार्रवाई की. मौके पर 30 से ज्यादा बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाया गया. इससे पहले कार्रवाई शुरू होते ही स्थानीय लोगों ने विरोध जताया. देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

सेंट्रल रेंज के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा ने कहा, दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत एमसीडी ने 7 जनवरी की सुबह तड़के दिल्ली के रामलीला मैदान के पास तुर्कमान गेट स्थित फैज़-ए-इलाही मस्जिद के आसपास अतिक्रमित क्षेत्र में तोड़फोड़ की कार्रवाई की. डिमोलिशन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की.

उन्होंने कहा, हालात को नियंत्रित करने के लिए सीमित और संतुलित बल का इस्तेमाल किया गया, जिससे बिना किसी तनाव बढ़ाए स्थिति को तुरंत काबू में कर लिया गया और सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई. डिमोलिशन से पहले मौके पर कई अर्थमूवर मशीनें भी देखी गईं.

एमसीडी अधिकारियों के मुताबिक मस्जिद से सटे दवाखाने और बारात घर को अवैध घोषित किया गया था. रामलीला मैदान क्षेत्र में हुए सर्वे के बाद इन निर्माणों को हटाने का फैसला लिया गया था. प्रशासन ने पहले ही लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया था.

Advertisement

देर रात नगर निगम के 17 बुलडोजर पहुंचे तो वहां पथराव शुरू हो गया. मौके पर तैनात पुलिसबल ने आंसू गैस गोले छोड़े और लोगों को खदेड़ा. पुलिस ने आसपास के एरिया के रास्ते बंद कर दिए हैं.

डिमोलिशन की कार्रवाई के चलते इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. जेएलएन मार्ग, अजमेरी गेट, मिंटो रोड और दिल्ली गेट के आसपास वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है.

फिलहाल मौके पर स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन भारी पुलिस मौजूदगी के बीच डिमोलिशन की कार्रवाई जारी है.

कौन-कौन सड़कें रहेंगी पूरी तरह बंद...

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, कमला मार्केट गोल चक्कर से हमदर्द बिल्डिंग के आगे आसफ अली रोड का रास्ता बंद रहेगा. इसी तरह कमला मार्केट गोलचक्कर से जेएलएन मार्ग और दिल्ली गेट से जेएलएन मार्ग की तरफ जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी. मिरदर्द चौक से गुरु नानक चौक की ओर महाराजा रणजीत सिंह मार्ग का रास्ता भी कार्रवाई पूरी होने तक बंद रखा जाएगा.

दिल्ली पुलिस ने क्या तैयारी की थी?

आईपीएस मधुर वर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था के व्यापक इंतज़ाम किए थे. पूरे क्षेत्र को सावधानीपूर्वक 9 जोन में विभाजित किया गया, जिनमें से प्रत्येक जोन की निगरानी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी को सौंपी गई थी. सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई.

Advertisement

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले शांति बनाए रखने के उद्देश्य से अमन कमेटी के सदस्यों और अन्य स्थानीय लोगों के साथ कई समन्वय बैठकें की गईं. सभी संभावित उपायों पर चर्चा हुई. दिल्ली पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ सभी न्यायिक निर्देशों को संवेदनशील तरीके से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.

---- समाप्त ----
(रिपोर्ट- आनंद)
Live TV

Advertisement
Advertisement