दिल्ली के मसूदपुर में पशुओं के शव से भरा एक कंटेनर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक कंटेनर में 15 बैलों के शव थे. शवों को पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस केस दर्ज कर कंटेनर के मालिक की तलाश कर रही है.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह तेज़ दुर्गंध के चलते इलाके के लोग इकठ्ठा हो गए. जब ट्रक को खोला तो गाय और बैलों के शव अंदर पड़े हुए थे. दिल्ली पुलिस को आधी रात को ये कॉल मिली थी कि एनएच 8 पर लिंक रोड के पास एक कंटेनर पार्क किया हुआ है जिसमें से दुर्गंध आ रही है.
जांच में पाया गया कि कंटेनर में 15 बैलों के शव पड़े है. पुलिस पशुओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मसूदपुर के पशु चिकित्सालय लेकर आ गई. वेटरनरी अस्पताल के बाहर खड़ा कंटेनर और उसमें से आ रही बदबू देख लोग इकट्ठा होने लगे. लोगों ने कंटेनर खोलकर देखा और बैलों के बजाय मरी हुई गायों के मरने की अफवाह पूरे इलाके में फैल गई.
काफी देर की चुप्पी के बाद आखिरकार दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि इस मामले में आईपीसी की धारा 429 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. यूपी नंबर की गाड़ी हरियाणा के बॉर्डर पर 15 पशुओं के शवों के साथ मिली और गाड़ी पर ना तो ड्राइवर और ना ही कोई मालिक. हालांकि कंटेनर की चाबी गाड़ी में ही लगी हुई थी. पुलिस इन सारे तथ्यों पर जांच कर रही है.