दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है. कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा अब 500 से भी बहुत कम हो गया है. 24 घंटे में महज 316 नए केस सामने आए, वहीं कोविड संक्रमित 41 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर घट कर 0.44 फीसदी पर सिमट गई है. अब तक दिल्ली में कोरोना से कुल 24,668 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार होकर जान गंवा चुके हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या अब 4,962 हो गई है. 24 मार्च के बाद सबसे कम आज ही आए. 24 मार्च को यह संख्या 4,890 थी. दिल्ली में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 1,795 हो गई है.
तीसरी लहर बच्चों के लिए कितनी घातक, इस पर कोई डेटा नहीं: डॉ. गुलेरिया
कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की दर घटकर 0.34 फीसदी तक पहुंच गई है. 13 मार्च को भी यह दर 0.34 फीसदी थी. रिकवरी रेट बढ़कर अब राष्ट्रीय राजधानी में 97.92 फीसदी हो गई है. 15 मार्च को यह दर 97.94 फीसदी थी.
24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 521 कोविड पेशेंट
दिल्ली में कोरोना संक्रमण का मामला अब बढ़कर 14,29,791 हो गया है. 24 घंटे के भीतर 521 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. अब तक कोरोना से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 14,00,161 हो गया है.
दिल्ली में 11,094 कंटेनमेंट जोन्स
दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 71,879 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,98,93,804 हो गया है. दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्ट 48,574 लोगों का किया गया, वहीं 23,305 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया है. कोरोना से होने वाली मौतों की दर 1.73 फीसदी हो गई है.
यह भी पढ़ें-
दुबईः बगैर मास्क पहने ‘हाय नी मेरा लाल-लाल घघरा’ गाने पर मेट्रो में लगा रहा था ठुमके, गिरफ्तार
गोरखपुर: वैक्सीनेशन की जानकारी इकट्ठा करने गई आशा के साथ मारपीट, नोटबुक फाड़ी गई