scorecardresearch
 

Coronavirus: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से 10 की मौत, मुंबई में भी 1 जुलाई के बाद सबसे अधिक केस

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. वहीं मुंबई में भी 1 व्यक्ति की मौत संक्रमण के कारण हुई है.

Advertisement
X
देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है
देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार में तेजी देखे को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. वहीं इस दौरान 2136 नए मामले सामने आए हैं. उधर, मुंबई में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में 1 जुलाई के बाद बड़ा उछाल देखने को मिला है.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2136 नए मामले सामने आने के बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 8343 हो गई है. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 15.02 प्रतिशत हो गई है. इस दौरान 2623 मरीज ठीक भी हुए हैं. 

मुंबई की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 871 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 1 जुलाई के बाद से सबसे अधिक COVID-19 के केस हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है.  मुंबई में कोरोना की मामलों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. यही कारण है कि शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,000 का आंकड़ा पार कर गई है.

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,30,839 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,663 हो गई है. इससे पहले 10 अगस्त को भी मुंबई में 852 मामले सामने आए थे, जबकि 11 अगस्त को 683 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी और एक मरीज की मौत भी हुई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement