scorecardresearch
 

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से 400 से ज्यादा मौतें, 24 घंटे में 20394 नए केस

बीते 24 घंटे में सामने आए 20,394 केस के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों का कुल आंकड़ा 11,94,946 हो गया है. बीते 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 24,444 है.

Advertisement
X
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 400 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. (फाइल फोटो)
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 400 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 घंटे में 407 मरीजों की मौत
  • संक्रमण दर घटकर 28.33 फीसदी हुई
  • दिल्ली में कोरोना के 20,394 नए मामले

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. सूबे में कोरोना का कहर जारी. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के चलते 407 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 20,394 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 407 नई मौतों के मामले के साथ ही राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 16,966 हो गई है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 92,290 हो गई है.

राहत की बात यह है कि लॉकडाउन लगने के बाद से अब सूबे में संक्रमण दर घटकर 28.33 फीसदी हो गई है. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर भी घटकर 7.72 फीसदी  पहुंच गई है. दिल्ली में इस समय होम आइसोलेशन में 50,742 मरीज हैं. राज्य में रिकवरी दर 90.85 फीसदी है. बीते 24 घंटे में सामने आए 20,394 केस के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों का कुल आंकड़ा 11,94,946 हो गया है.

बीते 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 24,444 है. डिस्चार्ज हुए कुल मरीजों का आंकडा 10,85,690 हो गया है. राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में हुए 71,997 टेस्ट किए गए हैं. इनमें RTPCR टेस्ट 54,487 और एंटीजन 17,510 शामिल हैं. दिल्ली में टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,73,03,562 हो गया है.

हालांकि यहां कंटेमेंट जोन की संख्या भी बढ़ी है. सूबे में अब 42,098 कंटेन्मेंट जोन हैं और कोरोना डेथ रेट 1.42 फीसदी है. इससे पहले शनिवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के चलते 412 लोगों की मौत हुई थी. रविवार को एक बार फिर कोरोना से मौत के मामले 400 से ज्यादा आए हैं.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी का सुझाव

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष  आदेश गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल जी. किशन रेड्डी से मिला और उनको वर्तमान कोविडकाल में दिल्ली की जनता के समक्ष आ रही परशानियों के साथ कुछ रचनात्मक सुझावों को रखा जिसके बाद गृह राज्य मंत्री ने हस्तक्षेप कर लोगों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया की बदरपुर स्थित आयुर्वेदिक एम्स को कोविड अस्पताल बनाया जाये, नगर निगमों के अस्पतालों में कोविड बेड बढ़ाने की अनुमति दी जाये.

 

Advertisement
Advertisement