देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 405 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. इस दौरान संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी देखी गई है. दिल्ली में इस दौरान संक्रमण दर 2.07 फीसदी दर्ज हुई है. राहत की बात यह है कि इस दौरान कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है.
24 घंटे में 384 मरीज हुए ठीक
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 384 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 1467 है. इनमें से 67 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 1400 लोग होम आइसोलेशन में हैं. इस दौरान कुल 19,562 कोरोना के टेस्ट किए गए हैं.
3 जून को मिले थे 345 नए केस
वहीं अगर 3 जून की बात करें तो इस दिन 345 नए मरीज मिले थे और दिल्ली की संक्रमण दर 1.88 फीसदी थी. इस दिन भी कोई मौत नहीं हुई थी. दिल्ली में 3 जून को 389 लोग ठीक भी हुए थे.
केंद्र ने लिखी थी राज्यों को चिट्ठी
बता दें कि कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पांच राज्यों को चिट्ठी लिखकर उन्हें सतर्क रहने के लिए भी कहा है. इन राज्यों में केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक शामिल हैं. पत्र में राज्यों से कहा गया है कि कि वे अपने राज्य में सभी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और कोरोना के मामलों की निगरानी करें ताकि संक्रमण के प्रसार को प्रभावी ढंग से ट्रैक किया जा सके.
मास्क के लिए सरकारी सलाह की जरूरत नहीं
फोर्टिस अस्पताल के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीता मैथ्यू का कहना है,"मास्क पहनना शुरू करने के लिए हमें किसी सरकारी सलाह की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सबसे अच्छा है कि जब हम बाहर निकलें तो मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें ताकि उनके संक्रमित होने की आशंकाएं कम हों. उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और हाथ धोते रहें.