scorecardresearch
 

दिल्ली में फिर होगा कोरोना विस्फोट? पिछले दिनों का ट्रेंड दे रहा ये संकेत

आंकड़े बताते हैं कि सात मार्च को राजधानी में कोरोना के मात्र 6 केस सामने आए थे. लेकिन वहीं आंकड़ा 13 मार्च को 13 पर पहुंच गया और फिर 15 मार्च को सीधे 42 केस. अब पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 मामले सामने आ गए हैं. किसी की मौत तो नहीं हुई है, लेकिन अचानक से यूं कोविड मामलों का बना फिर चुनौती खड़ा कर रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना केस
दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना केस

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 700 से ज्यादा नए मामले सामने आ गए हैं. राजधानी दिल्ली में भी 32 कोरोना केस दर्ज कर लिए गए हैं. संक्रमण दर भी 2.25 फीसदी पर पहुंच गया है. आठ संदिग्ध मरीजों को तो अस्पताल में भी भर्ती किया गया है. अब दिल्ली में इस समय फ्लू के मामले ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं, उस बीच कोरोना संकट ने फिर सभी को चिंता में डाल दिया है. ज्यादा चिंता इसलिए है क्योंकि मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है.

आंकड़े बताते हैं कि सात मार्च को राजधानी में कोरोना के मात्र 6 केस सामने आए थे. लेकिन वहीं आंकड़ा 13 मार्च को 13 पर पहुंच गया और फिर 15 मार्च को सीधे 42 केस. अब पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 मामले सामने आ गए हैं. किसी की मौत तो नहीं हुई है, लेकिन अचानक से यूं कोविड मामलों का बढ़ना फिर चुनौती खड़ा कर रहा है. वैसे एक्सपर्ट मानते हैं कि ये कोई कोरोना की नई लहर नहीं है, बल्कि इस समय क्योंकि फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में ज्यादा लोग आगे आकर कोविड टेस्ट भी करवा रहे हैं. उसी वजह से मामलों में ये तेजी देखने को मिल रही है.

वैसे इस समय दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में कोरोना के लगातार मरीज बढ़ने की सूचना आ रही है. महाराष्ट्र में तो रोज के कोरोना मरीजों का आंकड़ा 150 पार चला गया है. अब इन सभी राज्यों को लेकर केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा और उल्लेख किया कि देश में पिछले कुछ महीनों के दौरान COVID-19 के केसों की संख्या में जबरदस्त गिरावट देखी गई है. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से देश के कुछ हिस्सों में विशेष रूप से केसों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 8 मार्च को समाप्त सप्ताह में कुल 2,082 केस दर्ज किए गए हैं और 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह आंकड़ा बढ़कर 3,264 हो गया है.

Advertisement

इन बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को फिर ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट पर जोर देने के लिए कहा है. टीकाकरण में तेजी लाने की बात भी कही गई है. 

Advertisement
Advertisement