नए साल में एक तरफ कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म होने को लेकर खुशी है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर चिंता भी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार से अपील की है कि वो ब्रिटेन से आने जाने वाली फ्लाइट्स पर 31 जनवरी तक बैन बढ़ा दे.
सीएम केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'केंद्र ने प्रतिबंध हटाने और ब्रिटेन की उड़ानें शुरू करने का फैसला किया है. UK में COVID की गंभीर स्थिति को देखते हुए, मैं केंद्र सरकार से प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ाने का आग्रह करूंगा.'
जाहिर है कोरोना का नया स्ट्रेन सबसे पहले ब्रिटेन में आया था. विशेषज्ञों के मुताबिक यह अधिक संक्रामक है. सीएम केजरीवाल ने इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार से बैन बढ़ाने की अपील की है.
ब्रिटेन से लौटने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर करें क्वारनटीन
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से अनुरोध किया था कि वैसे यात्री जो ब्रिटेन से लौट रहे हैं, उन्हें देश के अन्य अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ही क्वारनटीन करें.
मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक महाराष्ट्र में सख्त क्वारनटीन नियमों की वजह से कई यात्री जिन्हें मुंबई आना होता है वो दूसरे प्रदेश की फ्लाइट लेते हैं. बाद में वो मुंबई पहुंचते हैं. जिससे कि वो यहां के सख्त नियमों से बच सकें. इसलिए केंद्र सरकार ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों के क्वारनटीन की व्यवस्था एयरपोर्ट पर ही करे.
अब तक 70 से अधिक मामले
बता दें, केंद्र सरकार ने पिछले महीने ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद 23 दिसंबर की मध्य रात्रि से सात जनवरी तक ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर अस्थायी रोक लगा दी थी. ब्रिटेन से आए लोगों के लिए अलग गाइडलाइंस जारी की गई थीं. अब आठ जनवरी से शर्तों के साथ सेवा बहाल की जानी है. भारत में अब तक इसके 70 से अधिक मामले आ चुके हैं.