scorecardresearch
 

Delhi Book Fair में योगा पब्लिकेशन ट्रस्ट ने पहली बार लगाया बुक स्टाल, योग परंपरा की पुस्तकों का प्रदर्शन

योगा पब्लिकेशन ट्रस्ट (YPT) ने पहली बार एनडीडब्ल्यूबीएफ 2023 (NDWBF 2023) में बुक स्टॉल लगाया है और आउटरीच 2023 स्वामी सत्यानंद सरस्वती के जन्म शताब्दी वर्ष का जश्न मना रहा है, जिन्होंने मुंगेर में विश्व प्रसिद्ध बिहार स्कूल ऑफ योग की स्थापना की.

Advertisement
X
योगा पब्लिकेशन ट्रस्ट का स्टाल
योगा पब्लिकेशन ट्रस्ट का स्टाल

योगा पब्लिकेशन ट्रस्ट योग आउटरीच प्रोग्राम 2023 के परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में 50वें विश्व पुस्तक मेले में बिहार योग परंपरा की पुस्तकों का प्रदर्शन कर रहा है. योगा पब्लिकेशन ट्रस्ट (YPT) ने पहली बार एनडीडब्ल्यूबीएफ 2023 (NDWBF 2023) में बुक स्टॉल लगाया है और आउटरीच 2023 स्वामी सत्यानंद सरस्वती के जन्म शताब्दी वर्ष का जश्न मना रहा है, जिन्होंने मुंगेर में विश्व प्रसिद्ध बिहार स्कूल ऑफ योग की स्थापना की.

यह पहली बार है कि बिहार योग परंपरा ने अपनी पुस्तकों को विश्व पुस्तक मेले में प्रदर्शित किया है. इसका मकसद दुनिया में हर किसी को योग पर उपलब्ध समृद्ध और सबसे प्रामाणिक किताबों से लाभान्वित करना है. यह 25 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक चेलगा. योग से प्रेम करने वाले बुक स्टाल 288, हॉल नंबर 2, प्रगति मैदान, नई दिल्ली जाकर किताब ले सकते हैं. स्टाल खुलने का समय सुबह 11:00 बजे है और रात 8:00 बजे तक किताबें देख और खरीद सकते हैं. YPT के पास योग पर सबसे प्रामाणिक और अच्छी तरह से रिसर्च किया हुआ साहित्य उपलब्ध है. 

इसके आयोजक का कहना है कि 'किताबें योग शिक्षकों, चिकित्सकों, योग प्रेमियों और यहां तक कि आम आदमी को योगिक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी और जीवन में खुशी, स्वास्थ्य और सद्भाव लाएगा.
 

Advertisement
Advertisement