दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के सामने आमरण अनशन पर बैठे बीजेपी सांसद और उनके समर्थकों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक तौर पर योग किया. गिरि का अनशन तीसरे दिन भी जारी है.
आप और बीजेपी में जुबानी जंग
केजरीवाल के सरकारी आवास से कुछ ही मीटर दूर पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरि के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच विवाद और गहरा गया है. केजरीवाल ने एनडीएमसी के अधिकारी एम एम खान की हत्या मामले में गिरि को गिरफ्तार करने की मांग की.
स्वामी का केजरीवाल के साथ जंग पर भी निशाना
गिरि के अनशन को बीजेपी सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी , मनोज तिवारी और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भी साथ मिला. स्वामी ने उपराज्यपाल नजीब जंग पर भी तीखा हमला करते हुए उन पर कांग्रेस से निर्देश लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था कि जंग कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से मार्गदर्शन लेते हैं.
Delhi: BJP MP Maheish Girri who is on a hunger strike outside CM Kejriwal's residence,does Yoga #YogaDay pic.twitter.com/ECsGHn7DCW
— ANI (@ANI_news) June 21, 2016
केजरीवाल ने की गिरि को गिरफ्तार करने की मांग
अनशन पर बैठे गिरि केजरीवाल से यह मांग कर रहे हैं कि एनडीएमसी अधिकारी की हत्या से उन्हें जोड़े जाने का आरोप लगाने के लिए मांफी मांगें. एक ट्वीट में केजरीवाल ने मांग की थी कि गिरि को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘एम एम खान की हत्या के मामले में गिरि को गिरफ्तार कर पूछताछ की जानी चाहिए. मोदी की पुलिस उन्हें बचा रही है.’