scorecardresearch
 

Delhi: लोकसभा चुनाव से पहले मेयर चुनाव में AAP- कांग्रेस की बड़ी परीक्षा, MCD में भी गठबंधन तय!

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में नगर निगम (MCD) के मेयर का चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी औऱ कांग्रेस का अभी एमसीडी में गठबंधन नहीं है लेकिन एमसीडी चुनाव को लेकर आ दोनों पार्टियों के बीच एक आम राय बन चुकी है जिसके तहत, गठबंधन पार्टनर के साथ मजबूती से खड़ा होना है.

Advertisement
X

आम चुनाव से पहले दिल्ली के नए मेयर का चुनाव होना है जो आम आदमी पार्टी और उसकी सहयोगी कांग्रेस के लिए एक किसी राजनीतिक परीक्षा से काम नहीं है. लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन है लेकिन दोनों दलों के बीच एमसीडी चुनाव के लिए गठबंधन नहीं है.

दोनों ही दलों के करीबी नेताओं ने साफ तौर पर बताया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक स्थितियां बदल गई हैं अब दोनों पार्टियों एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी.

एमसीडी चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच एक आम राय बन चुकी है जिसके तहत, गठबंधन पार्टनर के साथ मजबूती से खड़ा होना है. कांग्रेस के एक पार्षद ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि एमसीडी में गठबंधन की बात पूरी हो चुकी है. दिल्ली मेयर के चुनाव को लेकर आने वाले वक्त में आधिकारिक तौर पर गठबंधन की घोषणा भी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: MCD Budget: हंगामे के बीच एमसीडी ने 16 हजार करोड़ का बजट किया पास, मेयर शैली ओबेरॉय ने की कई घोषणाएं

9 पार्षदों वाले सदन में कांग्रेस का क्या नफा-नुकसान

Advertisement

एमसीडी में आम आदमी पार्टी का बहुमत है. मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव में 250 निर्वाचित पार्षद, 7 लोकसभा सांसद 3 राज्यसभा सदस्य और 14 विधायक वोट करते हैं. अलग से कांग्रेस के 9 पार्षदों का साथ मिलने से आप के पास अच्छा संख्या बल हो जाएगा. लेकिन आम आदमी पार्टी की नजर मेयर नही स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव पर है, जिसमें कांग्रेस के पार्षदों का वोट करना ही तय करेगा कि कमेटी का चेयरमैन आम आदमी पार्टी का होगा या बीजेपी का.

 दरअसल नॉमिनेटेड पार्षदों के वोट को जोड़ने पर बीजेपी की भी दावेदारी चेयरमैन के लिए हो जाती है, क्योंकि 12 में से 7 जोन में AAP का बहुमत है तो 5 में बीजेपी का, लिहाजा कांग्रेस पार्षदों पर आप और बीजेपी दोनों की नजर है. राजधानी में बदलती राजनीतिक परिस्थितियों में कांग्रेस के गठबंधन पार्टनर के साथ जाना ही फायदे का सौदा लगता है.

BJP की चुप्पी

हालांकि बीजेपी ने चुप्पी साध रखी है और अपने पत्ते नही खोल रही है. कांग्रेस के एक पार्षद ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि कमेटी चेयरमैन, ज़ोन चेयरमैन, स्टैंडिंग कमिटी मेंबर, जोन में डिप्टी चेयरमैन और पार्षदों को विभिन्न कमेटियों में जगह मिलने की बिनाह ही गठबंधन चलेगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेयर चुनाव 2024: AAP पार्षदों की दौड़ शुरू, मेयर बनने के लिए ये हैं रेस में!

Advertisement

एमसीडी में आप की स्थिति
आम आदमी पार्टी :
134 सदस्य
1 निर्दलीय
3 राज्यसभा सांसद
13 विधायक

एमसीडी में बीजेपी की स्थिति
पार्षद : 104
निर्दलीय: 1
सांसद : 7
विधायक : 1
मनोनीत सदस्य : 10

एमसीडी में कांग्रेस की स्थिति
कांग्रेस : 9

आंकड़े से साफ है कि मेयर चुनाव में बहुमत आम आदमी के पास है लेकिन केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद हर पार्टी सतर्क है. भाजपा की भी अपने पार्षदों पर नजर है. आप और कांग्रेस पार्टी अपने-अपने पार्षदों पर नजर बनाए हुए है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement