scorecardresearch
 

दिल्ली: भजनपुरा में गला चोककर सब्जी वाले को लूटा, घटना का CCTV वीडियो वायरल

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में अपराध इस स्तर तक पहुंच गया है कि अब बदमाश गली-गली सब्जी बेचने वाले को लूट ले रहे हैं. ऐसी ही एक घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो अपराधी किस्म के युवक ठेला पर सब्जी बेचने वाले लड़के को लूटते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
भजनपुरा में सब्जी वाले से लूटपाट
भजनपुरा में सब्जी वाले से लूटपाट

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा इलाके में लूट का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सब्जी वाले से दो युवक लूटपाट करते दिखाई दे रहे हैं. गली-गली ठेले पर सब्जी बेचने वाले को भी बदमाश बख्शने को तैयार नहीं है. दिनभर सब्जी बेचने के बाद जो भी पैसा उसने कमाया था बदमाशों ने उसे लूट लिया.

भजनपुरा इलाके की इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक सब्जीवाला गली में ठेले पर सब्जी बेचते हुए जा रहा है. तभी दो युवक उसके पास आते हैं. आसपास इधर-उधर देखकर पूरी रेकी करते है. उसके बाद एक शख्स सब्जी वाले का गला दोनों हाथों से चोक कर देता है. इसके बाद दूसरा शख्स उसके पैसे छीनने की कोशिश करता है.

गला चोक होने की वजह से सब्जी वाला असहाय हो जाता है और वह कुछ नहीं कर पाया. दोनों ही बदमाशों ने सब्जी वाले की दिनभर की कमाई उससे लूट ली और वहां से फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि यह मामला 21 जुलाई का है. अभी तक इस मामले में पीड़ित की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. लिहाजा कोई घटना को लेकर कोई  एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.

Advertisement

राजधानी दिल्ली में आम आदमी किस हद तक सुरक्षित हैं, इस घटना से इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. एक मजदूर तबके का शख्स जो गली-गली घूमकर सब्जी बेचता है. अब अपराधी उसे निशाना बना रहे हैं. उसकी दिनभर की कमाई को एक झटके में बदमाश लूटकर ले जा रहे हैं और पुलिस शिकायत नहीं मिलने के कारण एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement