राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार ने शनिवार को केंद्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को अब दिल्ली में भी लागू किया जाएगा.
इस समझौते के साथ ही दिल्ली देश का 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है, जहां यह स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जा रही है. अब केवल पश्चिम बंगाल ही ऐसा राज्य बचा है, जहां यह योजना अभी तक लागू नहीं की गई है.
क्या है आयुष्मान भारत योजना?
यह योजना देश के पात्र नागरिकों को 27 विशेषताओं के तहत 1961 प्रकार की चिकित्सीय सेवाएं मुफ्त और कैशलेस रूप में उपलब्ध कराती है. इनमें दवाइयां, डायग्नोस्टिक सेवाएं, अस्पताल में भर्ती होने, आईसीयू देखभाल, सर्जरी आदि शामिल हैं.
दिल्ली में इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को प्रत्येक वर्ष 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य कवर मिलेगा, जिसमें 5 लाख रुपए केंद्र सरकार और 5 लाख रुपए दिल्ली सरकार की ओर से टॉप-अप के रूप में प्रदान किया जाएगा.
जल्द शुरू होगा विशेष पंजीकरण अभियान
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद जल्द ही एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सकें. यह MoU दिल्ली सरकार और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) के बीच हुआ. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
कैबिनेट ने पहली बैठक में दी थी योजना को मंजूरी
बता दें कि इसी साल फरवरी के महीने में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी थी. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट ने पहली बैठक में ही इस योजना को लागू करने की मंजूरी दी थी.