दिल्ली में शनिवार को गाजीपुर की खोड़ा कॉलोनी में एक टीवी फटने से दो बच्चों की मौत हो गई. जब ये हादसा हुआ, दोनों बच्चे घर में टीवी पर कार्टून देख रहे थे. इस हादसे का शिकार
हुए लकी की उम्र 4 साल और उसके छोटे भाई ईशु की 3 साल थी. 26 करोड़ के सामान से लगा ट्रक लूटा
हादसे के बाद घर में मातम छा गया है और इनकी मां बार-बार अपने बच्चों की याद में फूट-फूटकर रो रही है. मां दोनों बेटों के लिए कार्टून चैनल लगाकर सामान लेने बाजार चली गई
थी. हादसे के वक्त घर में इन दोनों मासूमों के अलावा और कोई नहीं था. टीवी में धमाके के बाद जब कमरे से धुआं बाहर आने लगा तो पड़ोस के लोगों ने दोनों बच्चों को नजदीक के
हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. केजरीवाल सरकार की 10 उपलब्धियां
टीवी फटने से पूरे कमरे में आग लग गई थी, जिससे वहां धुआं-धुआं हो गया. मां बाहर से दरवाजा बंद करके गई थी, जिससे बच्चे घर से बाहर भी नहीं निकल पाए. जब पड़ोसियों ने दरवाजा खोला तो दोनों बच्चे आग की चपेट में आ चुके थे. दोनों को नजदीक के लाल बहादुर हॉस्पिटल में ले जाया गया, लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुके थे. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.