scorecardresearch
 

दिल्ली में 16 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या... वारदात के पीछे क्या थी वजह?

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में मंगलवार की शाम 16 साल के किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक, कुछ लड़कों ने किशोर के पेट में कई बार चाकू से वार किया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
X
दिल्ली में 16 साल के लड़के की हत्या. (Representational image)
दिल्ली में 16 साल के लड़के की हत्या. (Representational image)

नई दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां मंगलवार की शाम को 16 साल के किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि शाम करीब 8:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) में कॉल आई, जिसमें बताया गया कि एक किशोर पर कुछ लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया है. उसे पेट पर कई बार चाकू मारा गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल किशोर को नजदीकी जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मुस्तफाबाद के निवासी के रूप में की गई है. इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्रिंसिपल की हत्या... बाइक से आए, पिस्टल निकाली और सिर में मार दी गोली, खौफनाक VIDEO 

Advertisement

प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हमला रंजिश की वजह से माना जा रहा है, हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. पुलिस ने इस संबंध में डेयलपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस इस घटना के चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. 

फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए हैं. किशोर की हत्या में शामिल संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या की वजह पता चल सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement