उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में दो लोगों के साथ हुई एक छोटी सी बहस के दौरान एक व्यक्ति के स्कूटर के स्टोरेज से लगभग 11 किलो चांदी चोरी हो गई. बताया जाता है कि व्यक्ति की स्कूटर आरोपियों से टकरा गई थी. जिसके बाद आरोपी व्यक्ति से बहस करने लगे थे.
एक एजेंसी के मुताबिक यह घटना रविवार को जेपीसी अस्पताल के पास हुई. शाहदरा निवासी रामरतन अग्रवाल (22) ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने स्कूटर से घर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी आरोपियों के दोपहिया वाहन से टकरा गई.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में जैन मंदिर से 50 लाख का सोने का कलश गायब, CCTV में कैद चोरी की वारदात
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि अग्रवाल के साथ थोड़ी बहस के बाद दोनों आरोपी चले गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर पहुंचने पर अग्रवाल ने पाया कि उनके स्कूटर के स्टोरेज में रखी 11 किलो चांदी गायब थी. चांदी के गायब होने से अग्रवाल के होश उड़ गए.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में पत्नी की हत्या, दिल्ली में लाखों की चोरी... पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस आसपास के सीसीटीवी को भी चेक कर रही है और इलाके सीसीटीवी को खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.