दिल्ली के डाबड़ी इलाके में रविवार को एक घर से दो नाइजीरियाई नागरिकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतकों की पहचान जोसेफ और चिबिटर्न के रूप में हुई है, जो बुराड़ी इलाके में रहते थे. बताया जा रहा है कि दोनों बीती रात बुराड़ी से डाबड़ी आए थे और वहां किसी पार्टी में शामिल हुए थे.
पुलिस को रविवार दोपहर इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई. शुरुआती जांच में दोनों शवों पर किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. इससे यह आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक नशे की वजह से दोनों की मौत हुई होगी. हालांकि, असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
मौके से कोई संदिग्ध वस्तु या हिंसा के संकेत नहीं मिले हैं. पुलिस ने घर को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पार्टी में कौन-कौन मौजूद था और क्या हुआ था.
डाबड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो इस मौत के पीछे की सच्चाई को उजागर कर सकती है.