मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, कपल के साथ स्कूटर पर जा रहा एक युवक भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया.
दिल्ली निवासी साबिर, उसकी पत्नी रोजी और एक अन्य व्यक्ति अरमान आगरा जा रहे थे, तभी यमुना एक्सप्रेसवे पर पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी.
नौहझील के SHO धर्मेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि कपल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरमान गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.