राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है. दिल्ली में हर दिन नए रिकॉर्ड बनाते हुए तेजी से बढ़ती जा रही कोरोना के संक्रमितों की तादाद के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है. अब दिल्ली के प्रताप नगर इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. प्रताप नगर की 11 गलियों को सील कर दिया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
प्रताप नगर की जिन गलियों को सील किया गया है, उनमें गली नंबर 9 से गली नंबर 19 तक की गलियां शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस इलाके में कोरोना की टेस्टिंग के दौरान कई लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद प्रशासन ने प्रशासन ने इन गलियों को सील करते हुए इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बताया जाता है कि इस इलाके में एक-मरीजों के सामने आने के बाद कई लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. टेस्टिंग हुई तो इन गलियों में कोरोना से संक्रमण के 17 मामले सामने आए. इसके बाद इलाके को कंटेनमेंट कर दिल्ली पुलिस के जवान और दिल्ली सरकार के गार्ड्स को तैनात कर दिया गया है. इन गलियों में केवल उन्हीं लोगों को आने-जाने की इजाजत दी जा रही है, जिनके पास ई-पास है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
गौरतलब है कि दिल्ली में अब आरटीपीसीआर और एंटीजन किट के जरिए कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है. टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही मरीजों और कंटेनमेंट जोन्स की तादाद भी बढ़ती जा रही है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 250 के करीब हो चुकी है, वहीं मरीजों की तादाद 56746 पहुंच चुकी है. इनमें से 23340 एक्टिव केस हैं. बता दें कि कोरोना के मामले देश में चार लाख के आंकड़े को पार चुके हैं.