scorecardresearch
 

लॉकडाउनः दिल्ली पुलिस ने पीसीआर वैन से गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

साउथ दिल्ली के खरक गांव की रहने वाली रुकैया की तबीयत काफी ज्यादा खराब होने लगी तो उसके पति खालिद ने कई बार एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची. खालिद ने दिल्ली पुलिस को फोन किया और मदद की गुहार लगाई.

Advertisement
X
एम्बुलेंस नहीं मिली तो पति ने किया दिल्ली पुलिस को फोन
एम्बुलेंस नहीं मिली तो पति ने किया दिल्ली पुलिस को फोन

  • नहीं मिली एम्बुलेंस, तो पति ने की थी कॉल
  • साकेत पुलिस ने मजदूर दंपति को पहुंचाया घर

देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है. कोरोना को मात देने के लिए सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया है. इससे लोगों को असुविधा हो रही है, लेकिन इस दौरान देशभर में पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने भी इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एक गर्भवती महिला को समय रहते अपनी पीसीआर वैन से अस्पताल पहुंचाया. इसके कुछ ही समय बाद महिला ने एक बेटी को जन्म दिया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बताया जाता है कि यह वाकया 27 मार्च का है. साउथ दिल्ली के खरक गांव की रहने वाली रुकैया की तबीयत काफी ज्यादा खराब होने लगी तो उसके पति खालिद ने कई बार एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची. खालिद ने दिल्ली पुलिस को फोन किया और मदद की गुहार लगाई. दिल्ली पुलिस खालिद के घर पहुंची और गर्भवती महिला को पीसीआर वैन से अस्पताल पहुंचाया.

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

Advertisement

रुकैया का कहना है कि वह काफी ज्यादा दर्द में थी. उसकी जान आफत में थी. रुकैया के पति खालिद ने दिल्ली पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने सड़क, गड्ढे का खयाल रखते हुए वक्त पर अस्पताल पहुंचा दिया. इस संबंध में इंस्पेक्टर पूनम पारिख ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था के साथ ही गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों का भी ख्याल रखना है. सर्विस स्टाफ को बताया गया है कि गर्भवती महिलाओं को किस तरह एहतियात रखते हुए अस्पताल पहुंचाना है.

मजदूर दंपति को नवजात समेत भेजा घर

delhi_police_040520042056.jpg

लॉकडाउन के दौरान पेट्रोलिंग करते समय साकेत थाने के SHO केशव माथुर की नजर नवजात बच्चे के साथ सड़क किनारे बैठे दंपति पर पड़ी. एसएचओ ने दंपति को खाना खिलाया और अपनी गाड़ी में बैठा 12 किलोमीटर दूर उनके घर आया नगर स्थित डेरा गांव पहुंचाया. बताया जाता है कि रिंकी ने शनिवार की सुबह ही शिशु को जन्म दिया था. वह पैदल चलने की हालत में नहीं थी.

Advertisement
Advertisement