scorecardresearch
 

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह, प्रियंका गांधी बोलीं, 'ये स्कीम युवाओं के लिए विनाशकारी'

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने सत्याग्रह किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि नई सैन्य भर्ती योजना युवाओं और सेना के लिए विनाशकारी होगी. उन्होंने युवाओं से कहा कि अपनी आंखें खोलें और नकली नकली देशभक्तों की पहचान करें.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका बोलीं- युवाओं के साथ खड़ी है कांग्रेस
  • कांग्रेस के शीर्ष नेता हुए सत्याग्रह में शामिल

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने रविवार को 'सत्याग्रह' किया. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह 'नकली राष्ट्रवादियों' को पहचानें. प्रियंका ने कहा कि नई सैन्य भर्ती योजना युवाओं और सेना के लिए विनाशकारी होगी. उन्होंने युवाओं से कहा कि इस लड़ाई में कांग्रेस आपके साथ खड़ी है. प्रियंका ने हरिवंश राय बच्चन की हिंदी कविता 'अग्निपथ' की कुछ पंक्तियों का भी पाठ किया, जिसमें युवाओं से दृढ़ता और शांति से संघर्ष करने का आग्रह किया गया. 

जंतर मंतर पर हुए सत्याग्रह में एआईसीसी महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, हरीश रावत, संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, सचिन पायलट, दीपेंद्र हुड्डा और अजय माकन सहित कई शीर्ष कांग्रेस नेताओं ने हिस्सा लिया. 

इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने युवाओं से कहा कि लोकतांत्रिक तरीके और सच्चाई व अहिंसा के रास्ते पर चलकर इस सरकार को गिराएं. अब देश में ऐसी सरकार बननी चाहिए जो असली देशभक्त हो और गरीबों के कल्याण का काम करे, उन्हें आग ले जाने का काम करे. इस दौरान उन्होंने युवाओं से कहा कि अग्निपथ योजना का विरोध करने के दौरान हिंसा का सहारा न लें. 

प्रियंका गांधी ने युवाओं से कहा कि कांग्रेस आपका दर्द समझती है. यह आपका देश है, इस देश की संपत्ति भी आपकी है. इसलिए इसकी रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मैं युवाओं से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की अपील करती हूं. लेकिन ये भी याद रहे कि हमें किसी भी हाल में रुकना नहीं है, संघर्ष करना है. देश के लोकतंत्र की रक्षा करना आपका कर्तव्य है और कांग्रेस का हर नेता इस कर्तव्य को पूरा करने में आपका साथ देगा. प्रियंका ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए नहीं, बल्कि बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. 

Advertisement

सचिन पायलट बोले- युवाओं के सपनों से खिलवाड़ 

सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया है, इसे वापस लिया जाना चाहिए. युवाओं को भी हिंसा का सहारा नहीं लेना चाहिए, बल्कि शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना चाहिए. कांग्रेस युवाओं के साथ है.

हरीश रावत बोले- बिना सोचे समझे बनाई योजना


उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उनके राज्य में सेना में शामिल होना एक परंपरा थी, इसे केवल जीविकोपार्जन के साधन के रूप में नहीं देखा जाता था. हर रेजीमेंट की वीरता का इतिहास होता है और आप उस इतिहास को नष्ट करना चाहते हैं. हम इस फैसले की निंदा करते हैं, जो बिना सोचे समझे लिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement