पंजाब सरकार में पूर्व मंत्री रहे बिक्रम मजीठिया से माफी मांगने के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चारों तरफ राजनीतिक खिंचाई हो रही है. इसी मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले बिना सोचे समझे आरोप लगाते हैं. फिर सोच समझ कर माफी मांग लेते हैं.
माकन ने कहा कि जब स्पेशल टास्क फोर्स ने नाम लेकर कहा है कि मजीठिया के खिलाफ सबूत है, जिसकी आगे जांच होनी चाहिए. ऐसे समय में जैसे ही रिपोर्ट उजागर हुई केजरीवाल ने माफीनामा देकर इस केस को कमजोर कर दिया.
माकन ने अरविंद केजरीवाल के माफीनामे पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब आखिर कोई जांच एजेंसी इस बात को कह रही है कि बिक्रम मजीठिया के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. ऐसे में अरविंद केजरीवाल का माफी मांगना साफ तौर पर क्या दर्शाता है? आखिर जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आने पर ही अरविंद केजरीवाल ने माफी क्यों मांगी?
केजरीवाल पर लगाया मिलीभगत का आरोप
अजय माकन ने पंजाब के ड्रग माफिया के साथ अरविंद केजरीवाल की मिलीभगत का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल ड्रग माफिया के खिलाफ चल रहे केस को कमजोर नहीं कर रहे हैं. केजरीवाल की यह क्लीन चिट इस केस को खत्म नहीं कर देगी? उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली और पंजाब की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
20 मार्च को करेंगे प्रदर्शन
अजय माकन ने जोर देकर कहा कि यह नॉर्मल माफी नहीं है. यह क्लीन चिट है. इसी मुद्दे को लेकर 20 तारीख को हम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे.