scorecardresearch
 

NewsWrap: LG अनिल बैजल से मिले अरविंद केजरीवाल, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

मुलाकात के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर मौजूदा हालात को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की. साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार को सलाह दी कि सरकार को अफसरों और कर्मचारियों के साथ भरोसा कायम करना चाहिए.  एक साथ पढ़िए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
केजरीवाल और अनिल बैजल (फाइल फोटो)
केजरीवाल और अनिल बैजल (फाइल फोटो)

मुलाकात के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर मौजूदा हालात को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की. साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार को सलाह दी कि सरकार को अफसरों और कर्मचारियों के बीच भरोसा कायम करना चाहिए. पढ़िए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

1. LG अनिल बैजल से मिले केजरीवाल, सिसोदिया बोले- अफसरों से बात करेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली में मुख्य सचिव मारपीट मामले में अधिकारियों और सरकार के बीच चल रहे विवाद को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान केजरीवाल के साथ उनके कई मंत्री भी मौजूद रहे. इस मुलाकात के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर मौजूदा हालात को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की. साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार को सलाह दी कि सरकार को अफसरों और कर्मचारियों के साथ भरोसा कायम करना चाहिए.

Advertisement

2. चीन का मनोवैज्ञानिक गेमप्लान, भारत बॉर्डर पर तैनात किए कॉम्बैट सिस्टम से लैस सैनिक

चीन की सेना (PLA) ने भारत की सीमा पर तैनात अपनी एक शाखा को बेहद ताकतवर अमेरिकी शैली के सोल्जर कॉम्बैट सिस्टम से लैस किया है. चीनी मीडिया के अनुसार भविष्य में सेना को इससे 'सूचनाबद्ध युद्ध' के लिए तैयार किया जा सकेगा. इस अत्याधुनिक क्यूटीएस-11 सिस्टम से लैस होने के बाद बॉर्डर पर तैनात चीनी सैनिकों की टुकड़ी और भी ताकतवर हो गई है. इसके बाद भारतीय सेनाओं को और सतर्क रहना होगा.

3. केजरीवाल की रैली में AAP विधायक बोले- काम ना करने वाले अधिकारी की पिटाई होनी चाहिए

दिल्ली में अधिकारियों और सरकार के बीच विवाद की अभी जांच चल ही रही थी. इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक ने एक विवादित बयान दे दिया है. उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान ने अरविंद केजरीवाल की रैली में कहा कि जो भी अधिकारी काम नहीं करते हैं, उनकी पिटाई ही होनी चाहिए. जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तभी से बीजेपी और एलजी की तरफ से अड़ंगा लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी जनता के काम में अड़ंगा लगाते हैं वो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

Advertisement

4. इमेज कॉपीराइट को लेकर गूगल ने हटाया View Image का ऑप्शन

इंटरनेट पर किसी भी तरह की तस्वीरों के लिए सबसे पहले आप गूगल सर्च करते हैं. यहां से आप फोटोज सेव भी कर सकते हैं. लेकिन हाल ही में गूगल ने एक ऐसा ऑप्शन हटा लिया है जिससे लोगों को गूगल से सर्च की गई इमेज सेव करने में दिक्कत हो रही है. अगर आपने इमेज सर्च किया है गूगल वेब से और इसे सेव किया है तो आपको View Image का ऑप्शन मिलता होगा. यहां क्लिक करके तस्वीर को देख और सेव कर सकते थे. गूगल ने अब View Image बटन को हटा दिया है.

5.  क्या 2018 में भी चल पाएगा शिवराज सिंह चौहान का जादू?

मध्य प्रदेश में कांग्रेस वापसी करेगी या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जादू इस बार भी चलेगा और वह लोगों के दिलों पर फिर से राज करेंगे. बहरहाल इस सवाल का जवाब आगामी विधानसभा चुनावों के नतीजों से ही साफ हो पाएगा, जो इस साल के अंत तक होने हैं. मगर इससे पहले, राज्य के कोलारस और मुंगावली में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के परिणाम मध्य प्रदेश में इस बात का अहसास जरूर करा देंगे कि आगामी चुनावों का रुख क्या होगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement