दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को छठ महापर्व को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से किए गए इंतजाम की जानकारी दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार छठ महापर्व के लिए पूरी दिल्ली में 1000 छठ घाटों का निर्माण कर रही है ताकि किसी को भी पूजा के लिए अपने घर से 1-2 किमी से ज्यादा दूर न जाना पड़े.
'जब से AAP की सरकार बनी है, दिल्लीवासी धूमधाम से मना रहे छठ'
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत छठ की शुभकामनाएं देते हुए की. उन्होंने कहा, 'पूर्वांचल के हमारे भाइयों के लिए छठ का त्योहार साल का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार होता है. एक समय था जब हमारे भाइयों और बहनों को छठ का त्योहार मनाने के लिए ट्रेनों और बसों में भर-भरकर अपने गांव जाना पड़ता था. पिछले 10 साल में जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, दिल्ली में छठ का महापर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.'
'7 तारीख को छुट्टी की घोषणा'
उन्होंने कहा, 'इस साल भी दिल्ली सरकार छठ का बहुत भव्य आयोजन कर रही है. 7 तारीख को शाम को सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया जाएगा. दिल्ली सरकार ने इस साल 7 तारीख को छुट्टी की घोषणा की है और उसका नोटिफिकेशन आज या कल जारी कर दिया जाएगा. इसके अलावा पूरी दिल्ली में 1000 छठ घाट बनाए जा रहे हैं, जहां 7 की शाम और 8 की सुबह पूजा होगी.'
'छठ सभी दिल्लीवासियों का त्योहार'
आतिशी ने कहा, 'इतने भव्य स्तर पर जो छठ पूजा हो रही है उसकी शुरुआत पिछले 10 साल में हुई है. 2014 में अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने से पहले पूरी दिल्ली में सिर्फ 60 छठ घाट थे. लेकिन आज 10 साल के बाद 1000 छठ घाट दिल्ली सरकार द्वारा बनाए जा रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'इन घाटों पर दिल्ली सरकार द्वारा आयोजन होते हैं, पानी का इंतजाम दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किया जाता है, मेडिकल सुविधाएं भी दी जाती हैं. दिल्ली का राजस्व विभाग टेंट और लाइट का इंतजाम करता है. दिल्ली में हमारे पूर्वांचली भाइयों और बहनों को अपने घरों से 1-2 किमी से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा. यह सभी दिल्लीवासियों का त्योहार है.'