scorecardresearch
 

आम आदमी पार्टी का दावा- CBI झूठी, सत्येंद्र जैन सच्चे

आम आदमी पार्टी ने सीबीआई और बीजेपी शासित केंद्र सरकार को चुनौती दी है कि AAP उम्मीदवार बनने के बाद अगर सत्येंद्र जैन ने कोई शेयर खरीदा है तो वो बताएं. 'आप' प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि सत्येंद्र जैन ने मंत्री बनने के बाद शेयर और जमीन की कोई खरीद-फरोख्त नहीं की है.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष (फाइल फोटो)
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष (फाइल फोटो)

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई की एफआईआर को 'आप' नेताओं ने झूठा बताया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शनिवार को पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि सीबीआई का ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को कैसे फंसाया जाए. आशुतोष ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के ज़रिए राजनीतिक दलों को टारगेट करने का आरोप लगाया है.

सीबीआई के पास ठोस दस्तावेज नहीं

'आप' प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने सत्येंद्र जैन की तरफ से सफाई देते हुए पूरे मामले पर जवाब दिया. भारद्वाज का कहना है कि 'सत्येंद्र जैन के मामले में सीबीआई के पास कोई भी ठोस दस्तावेज़ मौजूद नहीं है. आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की छवि धूमिल करने के लिए ही सीबीआई एक राजनीतिक हथियार के तौर पर काम कर रही है. सीबीआई को सत्येंद्र जैन के घर से जो मिला उसमें 50 हजार रुपये कैश, 52 ग्राम सोना है. इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न के कागज, चुनाव आयोग के कागज, हाई कोर्ट में लगाए गए कागज और उनके घर पर रखे सरकारी फर्नीचर की लिस्ट बनाकर भी सीबीआई अफसर अपने साथ ले गए.  

Advertisement

झूठ बोल रही है सीबीआई

आम आदमी पार्टी ने सीबीआई और बीजेपी शासित केंद्र सरकार को चुनौती दी है कि AAP उम्मीदवार बनने के बाद अगर सत्येंद्र जैन ने कोई शेयर खरीदा है तो वो बताएं. 'आप' प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि सत्येंद्र जैन ने मंत्री बनने के बाद शेयर और जमीन की कोई खरीद-फरोख्त नहीं की है. भारद्वाज का कहना है कि सीबीआई झूठ बोल रही है. सीबीआई के पास सत्येंद्र जैन मामले से जुड़े कोई सबूत नहीं है. मंत्री बनने के बाद जब कोई शेयर और जमीन खरीदी और बेची ही नहीं गई तो आय से अधिक सम्पत्ति का कोई मुकदमा बनता ही नहीं है.

आम आदमी पार्टी ने दी चुनौती

आम आदमी पार्टी के मुताबिक 2007 से 2011 तक सत्येंद्र जैन ने कुल 51 लाख 40 हजार के शेयर खरीदे थे जब वो आर्किटेक्ट थे. अपनी व्यक्तिगत कमाई से उन्होंने ये सब खरीदा था. आम आदमी पार्टी ने चुनौती दी है कि अगर सीबीआई के पास कोई सबूत है तो वो कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करे.

 

Advertisement
Advertisement