scorecardresearch
 

ओल्ड राजेंद्र नगर में कार सवार ने पैदल यात्रियों पर चढ़ाई कार, 5 UPSC अभ्यर्थी घायल, छात्र धरने पर बैठे

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के बड़ा बाजार रोड पर तेज रफ्तार कार ने छह लोगों को टक्कर मार दी, जिनमें पांच UPSC की तैयारी कर रहे छात्र हैं. एक घायल को छोड़ बाकी की हालत स्थिर है. आरोपी ड्राइवर को मौके पर पकड़ा गया. हादसे से गुस्साए छात्रों ने सड़क जाम कर धरना शुरू कर दिया है. पुलिस जांच और कार्रवाई जारी है.

Advertisement
X
धरना दे रहे हैं छात्र.
धरना दे रहे हैं छात्र.

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित बड़ा बाजार रोड पर मंगलवार शाम करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें 5 यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे छात्र और एक स्थानीय विज़िटर शामिल है. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कुछ छात्र सड़क किनारे गिर पड़े और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. 5 घायलों की स्थिति स्थिर है और उन्हें जल्द डिस्चार्ज किए जाने की संभावना है. एक घायल को कुछ और समय डॉक्टर के निगरानी में रखने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

कार चालक गिरफ्तार, कार्रवाई शुरू

घटना के तुरंत बाद दुर्घटना करने वाले ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कार को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं, घटना से आक्रोशित UPSC के छात्रों ने बड़ा बाजार रोड पर जाम लगा दिया और धरने पर बैठ गए हैं. वे प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं और दोषी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं, ओल्ड राजिंदर नगर में एक कार द्वारा कथित तौर पर पैदल यात्रियों को टक्कर मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए एक छात्र ने कहा, आज शाम एक घटना हुई जिसमें एक कार ने पांच छात्रों को कुचल दिया. इस सड़क पर हर दिन करीब 10 हजार छात्र यात्रा करते हैं. अगर वे सुरक्षित यात्रा नहीं कर सकते, तो वे पढ़ाई कैसे करेंगे? यहां तेज गति से गाड़ी चलाना, ओवरस्पीडिंग और नशे में गाड़ी चलाना बहुत आम बात है. समस्या यह है कि कोई भी इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहा है.

देखें वीडियो...

विरोध में UPSC अभ्यर्थियों का धरना

प्रदर्शन के चलते इलाके में भारी ट्रैफिक जाम हो गया है और पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है, ताकि स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, मौके पर स्थिति अब नियंत्रण में है. प्रदर्शनकारियों से बातचीत जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं, आरोपी का मेडिकल जांच कराई जा रही है, जिसमें शराब की गंध पाई गई है. चालक का रक्त नमूना लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि नशे की पुष्टि हो सके.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- आंनद कुमार.
Live TV

Advertisement
Advertisement