scorecardresearch
 

जानिए क्यों बीजेपी प्रवक्ता ने शशि थरूर को भेजी भगवत गीता

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा है कि 'शशि थरूर को भगवत गीता भेज रहा हूं, अगर वो इसको पढ़ लेंगे तो जीवन मे कभी भी हिंदुओ और हिंदुस्तान की तुलना पाकिस्तान से नहीं करेंगे.'

Advertisement
X
 बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा
बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा

कांग्रेस नेता शशि थरूर के ‘हिंदू पाकिस्तान’ वाले बयान पर मचे सियासी बवाल के बीच दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने गुरुवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर को भगवत गीता भेजी है. बग्गा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

अपने ट्वीट में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा है कि 'शशि थरूर को भगवत गीता भेज रहा हूं, अगर वो इसको पढ़ लेंगे तो जीवन मे कभी भी हिंदुओं और हिंदुस्तान की तुलना पाकिस्तान से नहीं करेंगे.'

अनोखे अंदाज में करते हैं विरोध

आपको बता दें कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा विरोधियों को जवाब देने की अनोखी शैली के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में दिल्ली के आर्कबिशप के द्वारा लिखी गई चिट्ठी को लेकर जब सियासत गरमा गई थी तब बग्गा ने आर्कबिशप अनिल काउटो को फूलों का गुलदस्ता भेजा था. इससे पहले भी बग्गा ने गुजरात चुनाव के वक्त जिग्नेश मेवाणी के पीएम मोदी के लिए मशरूम पर दिए बयान का जीतने के बाद मशरूम केक काटकर जवाब दिया था. इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मजीठिया समेत बीजेपी के नेताओं से माफी मांगने के बाद झूठ बोलने वालों के लिए केजरीवाल अवॉर्ड देने का ऐलान किया था.

Advertisement

क्या कहा था थरूर ने

आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा था कि अगर साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीती तो हिंदुस्तान का संविधान खतरे में पड़ जाएगा और भारत 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा. थरूर ने ये भी कहा था कि बीजेपी की जीत से लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में पड़ जाएंगे.

Advertisement
Advertisement