प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘फादर ऑफ इंडिया’ कहा है. ट्रंप के इस बयान पर सियासी बवाल मचा है जो रुकने का नाम नहीं ले रहा. जहां एक तरफ कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमला कर रही है, वहीं बीजेपी बचाव कर रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपिता के सपनों को पूरा कर रहे हैं. उनका सम्मान देश की 130 करोड़ जनता का सम्मान है. उनकी बोली हुई हर बात भारत अपने सम्मान के रूप में ले रहा है. नरेंद्र मोदी जी ने फाद ऑफ नेशन के सारे सपने पूरे किए हैं."
बता दें, प्रधानमंत्री मोदी को 'फादर ऑफ नेशन' कहने जाने के मुद्दे को लेकर सियासी उठापटक जारी है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जाहिल बताया है. ओवैसी ने कहा कि ट्रंप को महात्मा गांधी जी के बारे में नहीं पता है. गांधी जी को पिता की उपाधि हासिल है. मोदी कभी भी राष्ट्रपिता नहीं बन सकते.