नरेन्द्र मोदी की ताजपोशी और फिर छात्र संघ चुनाव में विजय के बाद बीजेपी में जोश इतना है कि रविवार का दिन उसने विजय दिवस के रूप में मनाया और नॉर्थ नगर निगम ने एक ही दिन में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ से लेकर बीजेपी नेता अरुण जेटली की मौजूदगी में आधा दर्जन से ज्यादा शिल्यान्यास और उद्घाटन कर दिए.
जहाँगीरपुरी में स्कूल का लोकार्पण तो शालीमार बाग में सामुदायिक भवन का उद्घाटन. केशव पुरम में जहां साहिब सिंह वर्मा के नाम पर सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया तो मुखर्जी नगर और बुराड़ी को स्कूल और डिस्पेंसरी की सौगात मिली. इसके साथ ही बीजेपी ने रोहिणी में 29 सितम्बर को होने वाली नरेन्द्र मोदी की सभा में रेवाड़ी से भी ज्यादा भीड़ लाने का ऐलान कर दिया.
नॉर्थ दिल्ली नगर निगम में नेता सदन डॉ महेन्द्र नागपाल ने बताया कि हमने रविवार के दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया. आज हमने 6 उद्घाटन किये. बाद में श्राद्द लग जाएगा जो अशुभ माना जाता है.
लगभग सभी उद्घाटनो में बीजेपी नेता अरुण जेटली मौजूद थे. इस मौके पर पूरी बीजेपी मोदीमय नजर आयी. रविवार को रेवाड़ी में मोदी की सभा में उमड़ी भीड़ का जिक्र करते हुए बीजेपी अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि रोहिणी में 29 सितम्बर को होने वाली नरेन्द्र मोदी की सभा में इससे भी ज्यादा भीड़ होगी.
हालांकि बीजेपी नेता अरुण जेटली ने किसी भी सभा में एक बार भी नरेन्द्र मोदी का जिक्र कहीं नहीं किया. जाहिर है बीजेपी में ही कार्यकर्ताओं के भारी दबाव के दबाव और लाल कृष्ण आडवाणी के विरोध और सुषमा स्वराज, अरुण जेटली की इच्छा के विरूद्ध मोदी को प्रधान मंत्री पद का उम्मीदवार तो घोषित कर दिया लेकिन लगता है अरुण जेटली जैसे नेता अभी भी मोदी को मन से स्वीकार नहीं कर पा रहे है. और इन सभाओं में नमो मन्त्र के नारे सुन मन ही मन दुखी से नजर आ रहे है.