जहां पूरा देश नोटबंदी से परेशान मारा-मारा फिर रहा है तो ऐसे में दिल्ली पुलिस भी अछूती नहीं रही है. कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाना दिल्ली पुलिस के ऊपर है ऐसे में एक्सैस बैंक ने नई दिल्ली पुलिस के डीसीपी को लेटर लिख कर दिल्ली एनसीआर के सभी ऐक्सैस बैंक में अलग से सुविधा देने की बात कही है.
लेटर के मुताबिक दिल्ली पुलिस का कोई भी कर्मचारी ऐक्सैस बैंक की किसी भी शाखा में 3:30 बजे दोपहर से 4:30 बजे तक पुराने नोट बदल सकता है या पैसे निकाल सकता है. इस समय बैंक सिर्फ पुलिस कर्मियों के लिए खुला रहेगा.