scorecardresearch
 

Independence Day : शौर्य और वीरता के लिए 1082 पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

Independence Day 2022: पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए 347 पदक दिए गए हैं. विशिष्ट सेवा के लिए 87 और राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 648 पदक दिए गए . आईटीबीपी के जवानों को भी 20 पदकों से सम्मानित किया गया है. सबसे ज्यादा 109 वीरता पदक सीआरपीएक के जवानों को दिए गए हैं. 108 पदक जम्मू-कश्मीर पुलिस मिले.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

देश 76वां स्वतंत्रता दिवस (76th independence Day) मनाने जा रहा है. इस मौके पर अपने शौर्य और पराक्रम से देश की सेवा करने 1082 पुलिस कर्मियों को वीरता पदकों ( Gallantry Award) से सम्मानित किया गया. गृह मंत्रालय ने सूची जारी की है जिसमें सभी पदक से सम्मानित पुलिस कर्मियों के नाम हैं. आईटीबीपी के जवानों को भी वीरता के लिए 20 पदक दिए गए हैं. इनमें सराहनीय सेवा के लिए 11 पुलिस पदक भी शामिल हैं.

पुलिस कर्मियों को दिए जाने वाले पदकों में 347 वीरता के लिए प्रदान किए गए हैं. विशिष्ट सेवा के लिए 87, राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 648 पुलिस पदक शामिल हैं. आईटीबीपी के जवानों को भी 20 पदकों से सम्मानित किया गया है. छत्तीसगढ़ में अलग-अलग ऑपरेशनों में योगदान के लिए वीरता के 6 पुलिस पदक (पीएमजी), विशिष्ट सेवा के लिए 3, राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 11 पुलिस पदक दिए गए हैं. 

कुल 347 पुलिस कर्मियों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इनमें से 204 पुलिस कर्मियों को जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया गया है. 80 पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिन्होंने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में काम किया है. जिसके लिए उन्हें सम्मान दिया गया.

भारत के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में सेवा करने वाले 14 कर्मियों को उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया गया. गैलेंट्री अवॉर्ड पाने वाले पुलिस कर्मियों में 109 सीआरपीएफ के जवान हैं, 108 जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान हैं, 19 जवान बीएसएफ से हैं, 42 महाराष्ट्र से, 15 छत्तीसगढ़ से, शेष अन्य राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों और सीएपीएफ से हैं.

Advertisement

बता दें कि 26 जनवरी 2022 यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर 939 पुलिस कर्मियों को पदक से सम्मानित किया गया था. इनमें 189 पुलिस कर्मियों को वीरता के लिए पदक दिए गए थे. विशिष्ट सेवा के लिए 88 राष्ट्रपति पुलिस पदक दिए गए थे और 662 पुलिस पदक सराहनीय सेवा के लिए दिए गए थे.

 

Advertisement
Advertisement