scorecardresearch
 

'भूमिहीन कैंप के घरों को गिराने की साजिश...', कालकाजी में बुलडोजर एक्शन पर आतिशी का रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना

नेता प्रतिपक्ष और कालकाजी से विधायक आतिशी ने मंगलवार को प्रदर्शन स्थल का दौरा किया और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. आतिशी ने आरोप लगाते हिए कहा कि कल भूमिहीन कैंप के घरों पर बुलडोजर चलेगा. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता कोर्ट के आदेश के पीछे छिप रही हैं.

Advertisement
X
आतिशी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा
आतिशी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा

दिल्ली के कालकाजी क्षेत्र में भूमिहीन कैंप की झुग्गियों पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. नेता प्रतिपक्ष और कालकाजी से विधायक आतिशी ने मंगलवार को प्रदर्शन स्थल का दौरा किया और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. आतिशी ने आरोप लगाते हिए कहा कि कल भूमिहीन कैंप के घरों पर बुलडोजर चलेगा. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता कोर्ट के आदेश के पीछे छिप रही हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कोर्ट का आदेश कैसे आया? बीजेपी के डीडीए, डीयूएसआईबी ने कोर्ट से कहा कि वे भूमिहीन कैंप (कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र) के निवासियों को घर नहीं देंगे. मुझे दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया और जारोदा कलां ले गई. बीजेपी दिल्ली की झुग्गी बस्तियों पर व्यवस्थित तरीके से बुलडोजर चला रही है.

आतिशी का दावा है कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने भूमिहीन कैंप की महिला निवासियों के साथ बदसलूकी की.

AAP विधायक ने कहा कि दो दिन पहले, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने दावा किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोई झुग्गी और झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी. दक्षिणी दिल्ली के भूमिहीन कैंप के घरों को बुलडोजर से गिराने की साजिश चल रही है.

शिक्षा बिल पर आतिशी और बीजेपी आमने-सामने

आतिशी ने दिल्ली स्कूल शिक्षा (फीस निर्धारण और विनियमन में पारदर्शिता) बिल को चोर दरवाजे से लाया गया कानून करार दिया. उन्होंने कहा कि यह बिल बिना किसी राय-मशविरे के लाया गया है और यह न तो बच्चों के हित में है और न ही अभिभावकों के, बल्कि प्राइवेट स्कूलों के फायदे के लिए है.

Advertisement

वहीं, दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने बिल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, "आज दिल्ली कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दी है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा. यह दिल्लीवासियों के लिए सुनहरा दिन है." बिल को अब राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement