दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पालम एनटीसी में नए स्कूल भवन की नींव रखी. इस दौरान सीएम ने कहा कि इस इलाके में कूड़ा पड़ा रहता था, लेकिन अब यहां कूड़ा नहीं होगा, बल्कि बच्चों का राष्ट्र निर्माण होगा. यहां पर एक भव्य स्कूल बनेगा. इस 3 मंजिला स्कूल में 9 लैब होंगी. सीएम ने नए स्कूल भवन के शिलान्यास के बाद कहा कि यहां अब फिजिक्स, केमिस्ट्री और कंप्यूटर की लैब अलग-अलग होगी. दिल्ली के बड़े-बड़े और प्राइवेट महंगे स्कूलों में लिफ्ट नहीं है, लेकिन इस सरकारी स्कूल में तीन-तीन लिफ्ट होगी. पूरी दिल्ली का सबसे शानदार सरकारी स्कूल पालम में बनेगा.
यह भी पढ़ें: 'हम केंद्र में और आप राज्य में आ गए तो क्या होगा', ED एक्शन के बीच BJP से बोले CM केजरीवाल
'गरीबों के बच्चों के सारे सपने पूरे होंगे'
सीएम ने कहा कि एक स्कूल के शिलान्यास के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो रहे हैं ऐसा पहले कभी नहीं होता था. लोगों को पहले उम्मीद नहीं थी कि सरकारी स्कूल में उनके बच्चों को भविष्य मिलेगा. आज एक उम्मीद के साथ लोग यहां इकट्ठे हुए हैं. अब गरीबों के बच्चों के सारे सपने पूरे होंगे. इतने बड़े स्तर में स्कूल बन रहे हैं मुझे लगता है कि 1950 में ऐसा हो जाना चाहिए था. अगर 75 साल पहले जब देश आजाद हुआ था, अगर इतने शानदार स्कूल बन जाते तो हमारे देश में एक भी आदमी गरीब नहीं होता. अगर बच्चों को पढ़ा दिया तो एक ही पीढ़ी में गरीबी दूर हो जाएगी.
सीएम केजरीवाल ने कहा, 10000 कमाने वाले गरीब का बेटा अगर कंप्यूटर इंजीनियर बन जाए और 300000 रुपये महीना घर लेकर आने लगे तो गरीबी दूर होगी कि नहीं होगी. शिक्षा से ही गरीबी दूर हो सकती है. भाषण देने से गरीबी दूर नहीं होगी. अगर देशभर में अपने बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छा इंतजाम कर दिया जाए तो एक ही पीढ़ी यानी 10 से 15 साल में पूरे देश से गरीबी ख़त्म कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ED: कोर्ट का आदेश, केजरीवाल 17 को हों पेश! देखें 'विशेष'
ईडी के नोटिस को लेकर भाजपा पर हमला
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं एक छोटा सा आदमी था, सुंदर नगरी की झुग्गियों में घूमा करता था. वहां से उठाकर दिल्ली वालों ने मुझे कहां बैठा दिया. सात जन्मों में भी दिल्ली वालों के प्यार का एहसान नहीं भूल पाऊंगा. यह मेरे जितने काम रोकेंगे, मैं पैर पकड़कर और हाथ जोड़कर काम करवाऊंगा.
उन्होंने कहा कि हमें रोकने के लिए इन्होंने इतने केस दर्ज कर दिए. कभी एड का केस तो कभी सीबीआई का केस दर्ज किया. टीवी पर आप देखते होंगे कभी अरविंद केजरीवाल को ED का नोटिस आ गया, कभी सीबीआई का नोटिस आ गया. मुझे तो समझ में ही नहीं आता, ऐसा लगता है कि देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं. सारी एजेंसी सारी पुलिस मेरे पीछे छोड़ रखी है. जैसे पूरे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं हूं.
मुख्यमंत्री ने कहा, गीता में लिखा है कि पृथ्वी में भगवान ने हर इंसान को किसी न किसी उद्देश्य से भेजा है. भगवान ने उनको पृथ्वी पर भेजा है झूठे केस बनाकर जेल में डालना और नोटिस देना. और भगवान ने मुझे पृथ्वी पर भेजा है आपके स्कूल बनाने के लिए पानी का इंतजाम करने के लिए. मुझे उनसे कोई गिला शिकवा नहीं है उनका काम करने दीजिए मैं अपना काम करूंगा.
यह भी पढ़ें: कोर्ट से CM केजरीवाल को झटका, ED की अर्जी पर 17 फरवरी तक पेश होने का आदेश
सीएम ने कहा, भाजपा वाले कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल चोर है. मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं कि मैंने दिल्ली वालों की बिजली मुफ्त कर दी और पंजाब वालों की भी बिजली मुफ्त हो गई है. लेकिन इनकी जहां-जहां सरकार है चाहे मध्य प्रदेश हो या गुजरात, या उत्तरप्रदेश वह-वहां बिजली महंगी है. अब बिजली मुफ्त करने वाला चोर है या बिजली महंगी करने वाला चोर है? मैंने दिल्ली और पंजाब में सब का इलाज मुफ्त कर दिया, सबके लिए इलाज का इंतजाम करने वाला चोर है या इलाज महंगा करने वाला चोर है?
केजरीवाल ने कहा, मनीष सिसोदिया चोर है. जबकि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के गरीब बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनाएं. इनकी जहां-जहां सरकार है चाहे मध्य प्रदेश, गुजरात या उत्तर प्रदेश हो वहां-वहां सरकारी स्कूल बंद कर रहे हैं. गरीबों के बच्चों के लिए शानदार शिक्षा देने वाला चोर है, या गरीबों के स्कूल बंद करने वाला चोर है?