दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने समर एक्शन प्लान तैयार किया है. प्लान के तहत गर्मी में प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए एजेंसियां काम करेंगी. प्लान की शुरुआत 12 अप्रैल से होगी. वहीं 12 अप्रैल से 12 मई तक एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन चलेगा. इसके तहत 10 विभाग की 500 टीमें काम करेंगी. इतना ही नहीं, दिल्ली में जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन हो जाएगी.
प्लास्टिक बैन के लिए चलेगा अभियान
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के एनवायर्नमेंट को बेहतर करने के लिए विंटर एक्शन प्लान की तर्ज पर समर एक्शन प्लान बनाया गया है. इसके लिए पिछले दिनों मीटिंग हुई थी. इसके अलावा आज (सोमवार) भी कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है. इसमें 14 प्वाइंट बतौर एक्शन प्लान तैयार किए गए हैं. लिहाजा 12 प्लान दीर्घकालिक हैं, जबकि 2 प्लान पर अभी काम होगा. गोपाल राय ने बताया कि जुलाई से दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन हो जाएगी. इसके लिए अवेयरनेस कैम्पेन चलाया जाएगा.
15 अप्रैल से चलेगा एंटी रोड डस्ट कैंपन
गोपाल राय ने बताया कि 15 अप्रैल से 15 मई तक एंटी रोड डस्ट कैंपन चलेगा. इस अभियान के लिए 78 स्वीपिंग मशीनें, 587 वाटर स्प्रिंकलिंग मशीनें लगाई जाएंगी. मेगा ट्री प्लांटेशन को लेकर मंगलवार को मीटिंग बुलाई गई है. फॉरेस्ट विभाग इसका नोडल विभाग होगा. अर्बन फार्मिंग अभियान के लिए हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट नोडल विभाग होगा. उन्होंने कहा कि लैंडफिल साइट्स पर बार-बार लगने वाली आग को नियंत्रित करने के लिए MCD को स्पेशल निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं, वहां बनने वाली गैस के तत्काल समाधान के लिए डीपीसीसी, आईआईटी की 21 अप्रैल को ज्वाइंट मीटिंग भी बुलाई गई है.
अर्बन फार्मिंग को दिया जाएगा बढ़ावा
पर्यावरण मंत्री ने बताया कि दिल्ली वाले अपने घर-बरामदे में अर्बन फार्मिंग कर सकें, इसके लिए अभियान शुरू किया जाएगा. इस बार रोजगार बजट में अगले एक साल के अंदर 5 हज़ार महिलाओं को रोजगार देने का टारगेट है. इतना ही नहीं, दिल्ली के सभी वार्ड में घर में फार्मिंग की दिलचस्पी दिखाने वालों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. रोड साइड ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए एक टीम बनाई जा रही है, जो इसकी मैपिंग करेगी.
ग्रीन पार्क की तर्ज पर डवलप होंगे पार्क
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पार्कों के विकास के लिए एजेंसी पार्कों की मैपिंग और सर्वे कर रही हैं. RWA या NGO के साथ उन्हें जोड़कर 2.55 लाख रुपए सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि पार्कों को ग्रीन पार्क में डवलप कर सकें. इसकी जिम्मेदारी पार्क एंड गार्डन सोसाइटी को दी गई है.
झीलों के विकास को भी प्लान में शामिल किया
दिल्ली में 1,607 पॉल्यूटेड फ्यूल इंडस्ट्री को पीएनजी में कन्वर्ट किया है. औद्योगिक प्रदूषण की जांच के लिए 20 अप्रैल से DPCC स्पेशल ड्राइव शुरू की जाएगी. दिल्ली में झीलों के विकास को समर एक्शन प्लान में शामिल किया गया है. इसके लिए स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी. इसका काम वेटलैंड ऑथोरिटी की निगरानी में हो रहा है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि इसमें वॉलंटियरली हेल्प कर सकते हैं. दिल्ली में 17 सिटी फॉरेस्ट हैं. 2 नए फॉरेस्ट डेवलप किए गए हैं. जबकि 4 सिटी फॉरेस्ट को वर्ल्ड क्लास के रूप में डेवलप करेंगे. बता दें कि बैठक में जल बोर्ड, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, डीपीसीसी और तीनों एमसीडी के अधिकारी शामिल हुए.