दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय के 6 बार समन भेजे जाने के बाद भी कथित रूप से पेश नहीं हुए. इसपर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन से लगातार बचकर सीएम अरविंद केजरीवाल कानून का अपमान कर रहे हैं. अदालत ने भी माना है कि जांच एजेंसी द्वारा भेजा गया समन वैध हैं और अरविंद केजरीवाल को जांच में सहयोग करना चाहिए. वह इस पूरे कांड के मास्टरमाइंड हैं.
दिल्ली बीजेपी चीफ ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बावजूद केजरीवाल के समन को अवैध बताया जाना कोर्ट का अपमान है. सचदेवा ने बताया कि जिस कोर्ट में अरविंद केजरीवाल बार-बार इस मामले में बहस कर रहे हैं, उस कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 204 के तहत जांच एजेंसियों के सामने पेश न होने के खिलाफ याचिका दायर की गई है. जहां कोर्ट ने उनसे साफ तौर पर बतौर आरोपी जांच एजेंसियों के सामने पेश न होने पर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें: 'गैरबीजेपी राज्यों के लिए भी अध्यादेश ले आएगा केंद्र', केजरीवाल ने विपक्षी दलों को लिखा लेटर
'केजरीवाल को लग रहा है कि वह बच जाएंगे'
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि समन को अवैध बताना, जांच एजेंसियों से बचना ये सब अरविंद केजरीवाल की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल यह स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि वह शराब नीति को लेकर एक बड़े घोटाले में शामिल रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि प्रमुख वकीलों के सहयोग से वह जांच एजेंसियों और भ्रष्टाचार के आरोपों से बच जाएंगे.
ये भी पढ़ें: 'अपराध का राजनीतिकरण आदत बन गई है,' केजरीवाल की चिट्ठी का LG ने दिया जवाब
'जल्द सलाखों के पीछे होंगे केजरीवाल'
बीजेपी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही जांच एजेंसियां अपना काम करेंगी और अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता के सामने वह सच्चाई बतानी होगी, जो जनता पहले ही बता चुकी है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जिस तरह शराब कांड में मनीष सिसौदिया और संजय सिंह सलाखों के पीछे हैं, उसी तरह अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे, क्योंकि वह इस पूरे कांड के मास्टरमाइंड हैं.