आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ राजस्थान के जयपुर में तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक कांग्रेस ने 48 साल और भाजपा ने 18 साल राजस्थान में राज किया, फिर भी किसान-मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं. 1993 से भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर बारी-बारी से राजस्थान को लूटा है. ये एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं, लेकिन आजतक किसी को जेल नहीं भेजा, क्योंकि इनकी आपस में सेटिंग है.
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोनों पार्टियों के अंदर लड़ाई चल रही है. ये जनता के लिए नहीं, बल्कि सीएम की कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं. वहीं, मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सरकारी स्कूल ठीक कर दिए तो इनको बर्दाश्त नहीं हुआ और उनको जेल भेज दिया, क्योंकि ये स्कूल नही बना सकते. राजस्थान में भी दिल्ली जैसे शानदार स्कूल-अस्पताल बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए ‘आप’’ की ईमानदार सरकारी लानी होगी.
48 साल कांग्रेस ने राज किया है और 18 साल भाजपा ने
जयपुर में तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजादी के बाद से आज तक राजस्थान में 48 साल कांग्रेस ने राज किया है और 18 साल भाजपा ने राज किया है. अब कांग्रेस और भाजपा वाले ये नहीं कह सकते हैं कि राजस्थान की जनता ने हमें मौका नहीं दिया. 48 साल बहुत होते हैं और 18 साल भी बहुत होते हैं. इसके बावजूद हम देख सकते हैं कि राजस्थान का क्या हाल है? राजस्थान में बहुत गरीब है. किसान-मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं. किसानों को अपनी फसल के दाम नहीं मिल रहे हैं. बे
रोजगारी और महंगाई है और पेपर लीक हो रहे हैं. पूरे राजस्थान का बहुत बुरा हाल है. शहीदों की विधवाएं जब अपना हक मांगने जाती हैं, तो बेइज्जत करके वापस भेज दिया जाता है. 1993 से लेकर आज तक राजस्थान में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की सरकार बनती आई है. लोगों ने बारी-बारी कांग्रेस और भाजपा को मौका दिया और बारी-बारी दोनों ने राजस्थान को लूटा. जब भाजपा की सरकार आती है तो कांग्रेस वाले उन पर घोटाला करने का अरोप लगाते हैं.
जनता सोचती है कि कांग्रेस को मौका दो, ये इनको जेल भेजेंगे. लेकिन कोई जेल में नहीं जाता है. आज तक भाजपा वालों एक भी कांग्रेसी को जेल नहीं भेजा और कांग्रेस वालों ने भी एक भी भाजपा वाले को जेल नहीं भेजा. दोनों में बड़ी अच्छी सेटिंग है. लेकिन हमारी इनसे सेटिंग नहीं है, हमारी सेटिंग जनता से है. हमारा जनता के साथ रिश्ता है.
भाजपा-कांग्रेस पर हमला
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भी पहले भाजपा-कांग्रेस चल रहा था. दिल्ली की जनता ने भाजपा और कांग्रेस की सफाई कर दी और आम आदमी पार्टी की सरकार बना दी. पहली बार कांग्रेस की जीरो सीट और भाजपा की 3 सीट आई थी. पंजाब के लोगों ने भी यही किया. वहां भी एक तरफ भाजपा-अकाली दल का गठबंधन था और दूसरी तरफ कांग्रेस थी और दोनों में पांच-पांच साल राज करने को लेकर सेंटिंग थी. वहां भी जब आम आदमी पार्टी आई तो दोनों को साफ कर दिया और 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी की 92 सीटें आईं. दिल्ली और पंजाब में लोग क्रांति ले आए और उसका असर पूरे देश की जनता देख रही है.
दिल्ली में शानदार स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनने लग गए. गरीबों के बच्चों को अच्छी पढ़ाई मिलने लग गई. इन्होंने मनीष सिसोदिया को इसलिए जेल भेजा, क्योंकि वे गरीबों के बच्चों की पढ़ाई करवा रहे हैं. भाजपा वालों से यह बर्दाश्त नहीं हुआ. ये गरीबों के बच्चों को नहीं पढ़ा सकते. सरकारी स्कूलों को ठीक करना कांग्रेस और भाजपा के वश की बात नहीं है. आजादी के 75 साल बाद एक शख्स आया जिसने सरकारी स्कूल ठीक करने शुरू किए तो इनसे बर्दाश्त नहीं हुआ और उसको जेल भेज दिया.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल-अस्पताल बनवाए. बिजली फ्री कर दी. घर-घर पानी पहुंचा दिया. सड़कें बनवाई. ये सारे काम अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने शुरू कर दिया है. पंजाब में अब स्कूल-अस्पताल ठीक होने लगे हैं और 500 मोहल्ला क्लीनिक भी बन गए हैं. दवाइयां व टेस्ट फ्री है. पंजाब में बिजली भी फ्री कर दी है. पंजाब में ‘आप’ की सरकार ने एक साल में 27 हजार सरकारी नौकरिया दे दी. साथ ही, कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर दिए. ये सारे अच्छे काम राजस्थान में भी हो सकता है, लेकिन इसके लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. एक-एक घर जाकर वोट मांगनी पड़ेगी.